डोईवाला: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शुक्रवार को अपनी विधानसभा क्षेत्र डोईवाला का दौरा करेंगे. वे दोपहर बाद डोईवाला पहुंचेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे.
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री नेशनल हाईवे पर चल रहे निर्माण कार्य और सौंग नदी पर बन रहे पुल निर्माण का स्थलीय निरीक्षण भी कर सकते हैं. इसके अलावा वे लच्छीवाला पर्यटन स्थल में चल रहे सौदर्यीकरण के कामों का भी जायजा लेंगे. विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद शाम को मुख्यमंत्री वन विश्राम गृह लच्छीवाला में पार्टी कार्यकर्ताओं के मुलाकात करेंगे.
राज्यमंत्री करण बोरा ने कहा कि मुख्यमंत्री का अचानक ये कार्यक्रम बना है. जिसकी जानकारी उन्हें एक दिन पहले ही शाम को मिली है. मुख्यमंत्री शाम पांच तक डोईवाला में ही रहेंगे.