ETV Bharat / state

बंशीधर के बिगड़े बोल पर CM त्रिवेंद्र ने ट्वीट कर इंदिरा से मांगी माफी - BJP state president Banshidhar

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत यूं तो समय-समय पर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चाओं में रहे हैं, लेकिन इस बार उन्होंने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश को लेकर जो टिप्पणी की है उसके बाद पूरी पार्टी ही शर्मिंदा महसूस कर रही है. राज्य के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने नेता प्रतिपक्ष से अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के बिगड़े बोल के कारण माफी मांगी हो.

ETV BHARAT
CM त्रिवेंद्र ने ट्वीट कर इंदिरा से मांगी माफी
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 2:44 PM IST

देहरादून: भाजपा कार्यकर्ताओं के ठहाके और उन ठहाकों की वजह बने बंशीधर भगत शायद अब अपनी उस गलती को महसूस कर रहे होंगे. पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश को लेकर बीते दिन हमला बोला था. वह अब राजनीतिक मुद्दा नहीं बल्कि भाजपा के लिए शर्मिंदा करने वाला भी विषय बन गया है.

  • आदरणीय @IndiraHridayesh बहिन जी आज मैं अति दुखी हूँ । महिला हमारे लिए अति सम्मानित व पूज्या हैं। मैं व्यक्तिगत रूप से आपसे व उन सभी से क्षमा चाहता हँ जो मेरी तरह दुखी हैं। मैं कल आपसे व्यक्तिगत बात करूँगा व पुनः क्षमा याचना करूँगा। 🙏🏻🙏🏻

    — Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) January 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कोरोना संक्रमण को मात देकर दिल्ली में हैं. सीएम ने आज एक ट्वीट किया. इस ट्वीट ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के उस अमर्यादित बयान पर भाजपा की शर्मिंदगी को जाहिर कर दिया. जिसमें उन्होंने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश को लेकर आपत्तिजनक संबोधन किया था. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वह आज बेहद दुखी हैं और जो कुछ भी हुआ उसके लिए इंदिरा हृदयेश से माफी मांगते हैं, यही नहीं उन्होंने इंदिरा हृदयेश से बात करके भी सीधे तौर पर माफी मांगने की बात लिखी है.

वैसे तो प्रदेश अध्यक्ष का काम ऐसे नेताओं पर नकेल कसना होता है, जो या तो अनुशासनहीनता करते हैं या फिर राजनीति की मर्यादाओं को तोड़ते हैं. लेकिन जब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ही मर्यादा तोड़ने लगें तो पार्टी के बाकी नेताओं और कार्यकर्ताओं से क्या उम्मीद की जा सकती है.

खास बात यह है कि प्रदेश अध्यक्ष अमर्यादित भाषा बोल रहे थे और उनके नेता और कार्यकर्ता उनके इस बयान पर खूब ठहाके लगा रहे थे. हालांकि प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के इस बयान के बाद कांग्रेस ने इसकी जमकर आलोचना की. नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश समेत बाकी कई पार्टी नेताओं ने भी इस पर अपना विरोध दर्ज कराया. वहीं, दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने तो इसे नारी शक्ति का अपमान करार दिया. ऐसे में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने फौरन इस पर देरी न करते हुए नेता प्रतिपक्ष से माफी मांग ली है.

ये भी पढ़ें : बंशीधर भगत ने इंदिरा हृदयेश को लेकर दिए गए बयान पर दी सफाई, नहीं मांगी माफी

गौरतलब है कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आज देहरादून आ रहे हैं. ऐसे में प्रदेश की राजनीति इस मामले को लेकर गर्म रहने की उम्मीद है. विपक्ष जहां इस मामले को महिलाओं के अपमान से जोड़ रहा है तो मुख्यमंत्री की तरफ से मांगी गई, माफी के बाद यह साफ है कि भाजपा इस मामले पर अब बैकफुट में खड़ी है.

देहरादून: भाजपा कार्यकर्ताओं के ठहाके और उन ठहाकों की वजह बने बंशीधर भगत शायद अब अपनी उस गलती को महसूस कर रहे होंगे. पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश को लेकर बीते दिन हमला बोला था. वह अब राजनीतिक मुद्दा नहीं बल्कि भाजपा के लिए शर्मिंदा करने वाला भी विषय बन गया है.

  • आदरणीय @IndiraHridayesh बहिन जी आज मैं अति दुखी हूँ । महिला हमारे लिए अति सम्मानित व पूज्या हैं। मैं व्यक्तिगत रूप से आपसे व उन सभी से क्षमा चाहता हँ जो मेरी तरह दुखी हैं। मैं कल आपसे व्यक्तिगत बात करूँगा व पुनः क्षमा याचना करूँगा। 🙏🏻🙏🏻

    — Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) January 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कोरोना संक्रमण को मात देकर दिल्ली में हैं. सीएम ने आज एक ट्वीट किया. इस ट्वीट ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के उस अमर्यादित बयान पर भाजपा की शर्मिंदगी को जाहिर कर दिया. जिसमें उन्होंने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश को लेकर आपत्तिजनक संबोधन किया था. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वह आज बेहद दुखी हैं और जो कुछ भी हुआ उसके लिए इंदिरा हृदयेश से माफी मांगते हैं, यही नहीं उन्होंने इंदिरा हृदयेश से बात करके भी सीधे तौर पर माफी मांगने की बात लिखी है.

वैसे तो प्रदेश अध्यक्ष का काम ऐसे नेताओं पर नकेल कसना होता है, जो या तो अनुशासनहीनता करते हैं या फिर राजनीति की मर्यादाओं को तोड़ते हैं. लेकिन जब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ही मर्यादा तोड़ने लगें तो पार्टी के बाकी नेताओं और कार्यकर्ताओं से क्या उम्मीद की जा सकती है.

खास बात यह है कि प्रदेश अध्यक्ष अमर्यादित भाषा बोल रहे थे और उनके नेता और कार्यकर्ता उनके इस बयान पर खूब ठहाके लगा रहे थे. हालांकि प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के इस बयान के बाद कांग्रेस ने इसकी जमकर आलोचना की. नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश समेत बाकी कई पार्टी नेताओं ने भी इस पर अपना विरोध दर्ज कराया. वहीं, दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने तो इसे नारी शक्ति का अपमान करार दिया. ऐसे में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने फौरन इस पर देरी न करते हुए नेता प्रतिपक्ष से माफी मांग ली है.

ये भी पढ़ें : बंशीधर भगत ने इंदिरा हृदयेश को लेकर दिए गए बयान पर दी सफाई, नहीं मांगी माफी

गौरतलब है कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आज देहरादून आ रहे हैं. ऐसे में प्रदेश की राजनीति इस मामले को लेकर गर्म रहने की उम्मीद है. विपक्ष जहां इस मामले को महिलाओं के अपमान से जोड़ रहा है तो मुख्यमंत्री की तरफ से मांगी गई, माफी के बाद यह साफ है कि भाजपा इस मामले पर अब बैकफुट में खड़ी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.