ETV Bharat / state

कोरोना वायरस: CM त्रिवेंद्र ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया मंथन, सतर्क रहने के दिए निर्देश

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को कोरोना वायरस को लेकर सचिवालय में सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली. उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए लगातार प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए हैं.

dehradun news
CM की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
author img

By

Published : Mar 20, 2020, 10:48 PM IST

देहरादून: कोरोना वायरस को लेकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को सचिवालय में सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली. मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए लगातार प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही आमजन को सामाजिक दूरी बनाकर रखने के लिए जागरूक करने को भी कहा है.

सीएम ने आमजन से सीनियर सिटीजन और 10 साल से कम उम्र के बच्चों को घर में ही रहने की सलाह देते हुए जनता कर्फ्यू सफल बनाने में अपना योगदान देने की अपील की है. मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को उनके जनपदों में एडीएम रैंक के अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया जाने की बात कही. वहीं, नोडल अधिकारी सभी अस्पतालों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लेने और जिलाधिकारी को लगातार अपडेट करते रहने की भी बात कही है.

यह भी पढ़ें: कोरोना के खिलाफ पीएम मोदी की मुहिम को लक्सर के लोगों का समर्थन

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी नगर निकायों को प्रोएक्टिव होकर कार्य करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि पर्यटकों की आवाजाही को रोक दिया गया है, लेकिन ऐसे विदेशी पर्यटक जिनका वीजा समाप्त हो रहा है, उनका वीजा 15 अप्रैल, 2020 तक बढ़ाए जाने के लिए भारत सरकार द्वारा निर्देश जारी कर दिया गया है.

मुख्यमंत्री ने कोरोना को लेकर अफवाहें फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होने की बात कही. इससे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में भी सम्मिलित हुए. बैठक में केंद्रीय अधिकारियों द्वारा कोरोना वायरस से संक्रमण को रोकने हेतु किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों को व्यापारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लगातार संपर्क बनाये जाने पर जोर दिया.

देहरादून: कोरोना वायरस को लेकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को सचिवालय में सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली. मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए लगातार प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही आमजन को सामाजिक दूरी बनाकर रखने के लिए जागरूक करने को भी कहा है.

सीएम ने आमजन से सीनियर सिटीजन और 10 साल से कम उम्र के बच्चों को घर में ही रहने की सलाह देते हुए जनता कर्फ्यू सफल बनाने में अपना योगदान देने की अपील की है. मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को उनके जनपदों में एडीएम रैंक के अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया जाने की बात कही. वहीं, नोडल अधिकारी सभी अस्पतालों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लेने और जिलाधिकारी को लगातार अपडेट करते रहने की भी बात कही है.

यह भी पढ़ें: कोरोना के खिलाफ पीएम मोदी की मुहिम को लक्सर के लोगों का समर्थन

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी नगर निकायों को प्रोएक्टिव होकर कार्य करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि पर्यटकों की आवाजाही को रोक दिया गया है, लेकिन ऐसे विदेशी पर्यटक जिनका वीजा समाप्त हो रहा है, उनका वीजा 15 अप्रैल, 2020 तक बढ़ाए जाने के लिए भारत सरकार द्वारा निर्देश जारी कर दिया गया है.

मुख्यमंत्री ने कोरोना को लेकर अफवाहें फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होने की बात कही. इससे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में भी सम्मिलित हुए. बैठक में केंद्रीय अधिकारियों द्वारा कोरोना वायरस से संक्रमण को रोकने हेतु किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों को व्यापारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लगातार संपर्क बनाये जाने पर जोर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.