देहरादून: कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हमला बोला है. सीएम का कहना है कि कांग्रेस के पास कोई नैतिक अधिकार नहीं जो कांग्रेस संविधान बचाओ रैली करे. कांग्रेस ने देश में इमरजेंसी लगाई है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अब कांग्रेस संविधान बचाओ रैली करने जा रही है. जबकि सबसे ज्यादा नुकसान संविधान का कांग्रेस ने ही किया.
वहीं कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हमला बोलते हुए कहा कि संविधान का जितना नुकसान कांग्रेस ने किया वो किसी पार्टी ने नहीं किया. कांग्रेस के शासन काल में देश ने आपातकाल देखा है. ऐसे में कांग्रेस को नैतिक अधिकार ही नहीं है कि वो ऐसी रैली करे. लेकिन राजनीतिक कारणों से कांग्रेस इस तरह का विरोध कर रही है. साथ ही कहा कि कांग्रेस देश के अंदर अशांति फैला कर अस्थिरता पैदा करने का काम कर रही है. जो देश के लिए काफी दुर्भाग्यपूर्ण है.
ये भी पढ़ें: मोदी सरकार का बड़ा फैसला : जम्मू-कश्मीर से हटाई गईं अर्धसैनिक बलों की 72 टुकड़ियां
बता दें कि आगामी 28 दिसंबर को राजधानी देहरादून में 'भारत बचाओ-संविधान बचाओ' रैली की सफलता के लिए कांग्रेस के विभिन्न संगठनों, प्रकोष्ठों और विभागों ने तैयारियां शुरू कर दी है. साथ ही पार्टी मुख्यालय में तैयारियों की रूप रेखा पर चर्चा करने के लिए प्रमुख नेताओं की बैठक जारी है. वहीं कांग्रेस का आरोप है कि इस समय देश के लोग मोदी की तानाशाही से परेशान हो चुके हैं. लोग महंगाई , आर्थिक मंदी, बेरोजगारी से परेशान हैं. वहीं पीएम मोदी लोगों की परेशानी से ध्यान हटाने के लिए नागरिक संशोधन कानून ले कर आ गए हैं. साथ ही अमित शाह जनता तो एनआरसी की धमकी देकर देश में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में देश में अमन चैन के लिए कांग्रेस की 'भारत बचाओ संविधान बचाओ' रैली ऐतिहासिक होगी.