डोइवालाः भाई-बहनों के पवित्र और प्यार के प्रतीक त्योहार रक्षाबंधन की तैयारियां जोरों पर हैं. आगामी 15 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा, लेकिन सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 14 अगस्त को अपने विधानसभा क्षेत्र डोइवाला में रक्षाबंधन मनाएंगे. इस दौरान सैकड़ों महिलाएं सीएम त्रिवेंद्र की कलाई पर राखी बाधेंगी.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इस बार अपने विधानसभा डोइवाला में रक्षाबंधन का पर्व मनाने जा रहे हैं. सीएम रक्षाबंधन से एक दिन पहले यानि 14 अगस्त को डोइवाला पहुंचेंगे. डोइवाला की कई संगठनों से जुड़ी महिलाओं की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम डोइवाला के अठुरवाला के हिलेरी गार्डन में रखा गया है. इस दौरान महिलाएं सीएम त्रिवेंद्र की कलाई पर राखी बांधेगी. वहीं, सीएम कार्यक्रम में बीजेपी कार्यकर्ताओं और महिलाओं को संबोधित भी करेंगे.
ये भी पढ़ेंः लोगों पर चढ़ा देशभक्ति का रंग, बाजार में तिरंगे और अभिनंदन वाली राखियों की मांग
विश्वास ग्राम संगठन की अध्यक्ष कोमल देवी ने बताया कि महिलाएं जोर-शोर से कार्यक्रम की तैयारियों में जुटी हैं. सीएम के इस कार्यक्रम में शिरकत करने से महिलाओं में उत्साह का माहौल है. उन्होंने कहा कि हर बार यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित किया जाता था, लेकिन इस बार मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत डोइवाला पहुंच रहे हैं. जहां पर कई समूह की सैकड़ों महिलाएं उनके हाथों पर रक्षासूत्र बांधेंगी.
कोमल देवी ने बताया कि कई संगठन की महिलाएं जिसमें विश्वास ग्राम संगठन, प्रगति संगठन, संदेश कलस्टर, नारी ग्राम संगठन, महिला ग्राम संगठन, दिव्य ग्राम संगठन की सैकड़ों महिलाएं कार्यक्रम में शिरकत करेंगी.