ETV Bharat / state

उत्तराखंड के पवनदीप इंडियन आइडल के मंच पर मचा रहे धमाल, CM त्रिवेंद्र ने की वोट अपील - पवनदीप राजन लेटेस्ट न्यूज

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि चंपावत के पवनदीप राजन ने अपनी गायिकी के दम पर न सिर्फ देशवासियों के दिल में जगह बनाई है बल्कि उन्होंने प्रदेश का भी नाम रोशन किया है.

cm-trivendra-singh-rawat-vote-appeal-for-pawandeep-rajan
इंडियन आइडल के मंच पर गायिकी से धमाल मचा रहे पवनदीप
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 9:42 PM IST

Updated : Jan 24, 2021, 10:01 PM IST

देहरादून: देवभूमि के युवा गायक पवनदीप राजन इन दिनों मायानगरी में अपने सुरों से धूम मचा रहे हैं. पवनदीप इन दिनों इंडियन आइडल के मंच पर छाये हुए हैं. आये दिन उनके शो के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. शो के जज लेकर सभी दर्शक पवनदीप को खूब प्यार दे रहे हैं. जिसके कारण पवनदीप राजन इस शो के टॉप प्रतिभागियों में शामिल हो गये हैं. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी पवन दीप को शुभकामनायें दी हैं. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को पवनदीप के पक्ष में वोट करने की भी अपील की है.

इंडियन आइडल के मंच पर गायिकी से धमाल मचा रहे पवनदीप

पवनदीप सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो इंडियन आइडल में प्रतिभाग कर रहे हैं. वे चम्पावत के रहने वाले हैं. पवनदीप राजन ने अपनी गायिकी से जो धमाल इंडियन आइडल से मंच पर मचाया है उसकी चर्चा देश-प्रदेश में हो रही है. पवन सोशल मीडिया से लेकर गली-नुक्कड़ पर छाये हुए हैं.

pawandeep-rajan
सलमान खान के साथ पवनदीप.

पढ़ें-बाल मुख्यमंत्री सृष्टि गोस्वामी ने अधिकारियों संग की बैठक, सीएम का जताया आभार

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि पवन ने अपनी गायिकी के दम पर न सिर्फ देशवासियों के दिल में जगह बनाई है बल्कि उन्होंने प्रदेश का भी नाम रोशन किया है. उन्होंने भगवान केदार और बदरी-विशाल के पवन के उज्ज्वल भविष्य की कामाना की है. सीएम ने कहा 'मैं आशा करता हूं कि वो अपने हुनर के बल पर निरंतर सफलता प्राप्त करेंगे'.साथ ही सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को पवनदीप के पक्ष में वोट करने की भी अपील की है.

pawandeep-rajan
द वाइस इंडिया शो के विजेता.

पढ़ें- तमिलनाडु दौरे पर राहुल, बोले- 'मन की बात' बताने नहीं आया

बता दें कि पवनदीप हिंदी गीतों के साथ ही पंजाबी, गढ़वाली और कुमाऊंनी गीतों को भी आवाज दे चुके हैं. संगीत की शिक्षा पवनदीप को विरासत में मिली है. उनके पिता सुरेश राजन प्रसिद्ध कुमाऊंनी लोकगायक हैं. बचपन से ही प्रतिभा के धनी रहे पवनदीप ने महज ढाई साल की उम्र में ही तबला वादन सीखना शुरू कर दिया था. इंडियन आइडल शो के जज मशहूर संगीतकार विशाल ददलानी, हिमेश रेशमिया और सिंगर नेहा कक्कड़ भी पवनदीप के टैलेंट की जमकर तारीफ कर चुके हैं.

pawandeep-rajan
चंपावत के चैकी गांव के हैं पवनदीप.

वहीं, पवनदीप राजन इससे पहले द वाइस इंडिया शो के विजेता भी रह चुके हैं. पवनदीप फिल्म निर्माता, निर्देशक प्रहलाद निहलानी, गायक सोनू निगम, अदनान सामी, गोविंदा समेत तमाम बॉलीवुड की हस्तियों के साथ काम कर चुके हैं.

pawandeep-rajan
इंडियन आइडल के मंच पर पवनदीप.

देहरादून: देवभूमि के युवा गायक पवनदीप राजन इन दिनों मायानगरी में अपने सुरों से धूम मचा रहे हैं. पवनदीप इन दिनों इंडियन आइडल के मंच पर छाये हुए हैं. आये दिन उनके शो के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. शो के जज लेकर सभी दर्शक पवनदीप को खूब प्यार दे रहे हैं. जिसके कारण पवनदीप राजन इस शो के टॉप प्रतिभागियों में शामिल हो गये हैं. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी पवन दीप को शुभकामनायें दी हैं. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को पवनदीप के पक्ष में वोट करने की भी अपील की है.

इंडियन आइडल के मंच पर गायिकी से धमाल मचा रहे पवनदीप

पवनदीप सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो इंडियन आइडल में प्रतिभाग कर रहे हैं. वे चम्पावत के रहने वाले हैं. पवनदीप राजन ने अपनी गायिकी से जो धमाल इंडियन आइडल से मंच पर मचाया है उसकी चर्चा देश-प्रदेश में हो रही है. पवन सोशल मीडिया से लेकर गली-नुक्कड़ पर छाये हुए हैं.

pawandeep-rajan
सलमान खान के साथ पवनदीप.

पढ़ें-बाल मुख्यमंत्री सृष्टि गोस्वामी ने अधिकारियों संग की बैठक, सीएम का जताया आभार

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि पवन ने अपनी गायिकी के दम पर न सिर्फ देशवासियों के दिल में जगह बनाई है बल्कि उन्होंने प्रदेश का भी नाम रोशन किया है. उन्होंने भगवान केदार और बदरी-विशाल के पवन के उज्ज्वल भविष्य की कामाना की है. सीएम ने कहा 'मैं आशा करता हूं कि वो अपने हुनर के बल पर निरंतर सफलता प्राप्त करेंगे'.साथ ही सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को पवनदीप के पक्ष में वोट करने की भी अपील की है.

pawandeep-rajan
द वाइस इंडिया शो के विजेता.

पढ़ें- तमिलनाडु दौरे पर राहुल, बोले- 'मन की बात' बताने नहीं आया

बता दें कि पवनदीप हिंदी गीतों के साथ ही पंजाबी, गढ़वाली और कुमाऊंनी गीतों को भी आवाज दे चुके हैं. संगीत की शिक्षा पवनदीप को विरासत में मिली है. उनके पिता सुरेश राजन प्रसिद्ध कुमाऊंनी लोकगायक हैं. बचपन से ही प्रतिभा के धनी रहे पवनदीप ने महज ढाई साल की उम्र में ही तबला वादन सीखना शुरू कर दिया था. इंडियन आइडल शो के जज मशहूर संगीतकार विशाल ददलानी, हिमेश रेशमिया और सिंगर नेहा कक्कड़ भी पवनदीप के टैलेंट की जमकर तारीफ कर चुके हैं.

pawandeep-rajan
चंपावत के चैकी गांव के हैं पवनदीप.

वहीं, पवनदीप राजन इससे पहले द वाइस इंडिया शो के विजेता भी रह चुके हैं. पवनदीप फिल्म निर्माता, निर्देशक प्रहलाद निहलानी, गायक सोनू निगम, अदनान सामी, गोविंदा समेत तमाम बॉलीवुड की हस्तियों के साथ काम कर चुके हैं.

pawandeep-rajan
इंडियन आइडल के मंच पर पवनदीप.
Last Updated : Jan 24, 2021, 10:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.