देहरादून: उत्तराखंड में आज लॉकडाउन दूसरा दिन है. फिर भी लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर लोगों को लॉकडाउन दौर से गुजरने का सुखद तरीका सुझाया है. उन्होंने प्रदेश के लोगों से ज्यादा से ज्यादा समय अपने घर में बिताने की अपील की है.
-
सभी राज्य सरकारों ने lockdown घोषित कर दिया है, ट्रेन/ बस services बंद हैं,आज से हवाई यातायात भी बंद हो जाएगा ।अतः आप #दस_दिन_अपनों_के_लिए के ख़ातिर अपने कृपया कर के अपने रहने के स्थान पर ही रहें; स्थान ना बदलें। कैमरे पर इन क्षणों को capture करें और कोरोना को घर रह कर हरायें।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) March 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सभी राज्य सरकारों ने lockdown घोषित कर दिया है, ट्रेन/ बस services बंद हैं,आज से हवाई यातायात भी बंद हो जाएगा ।अतः आप #दस_दिन_अपनों_के_लिए के ख़ातिर अपने कृपया कर के अपने रहने के स्थान पर ही रहें; स्थान ना बदलें। कैमरे पर इन क्षणों को capture करें और कोरोना को घर रह कर हरायें।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) March 24, 2020सभी राज्य सरकारों ने lockdown घोषित कर दिया है, ट्रेन/ बस services बंद हैं,आज से हवाई यातायात भी बंद हो जाएगा ।अतः आप #दस_दिन_अपनों_के_लिए के ख़ातिर अपने कृपया कर के अपने रहने के स्थान पर ही रहें; स्थान ना बदलें। कैमरे पर इन क्षणों को capture करें और कोरोना को घर रह कर हरायें।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) March 24, 2020
-
घर पर बैठें -अपने परिवार के साथ हँसी ठिठोली करें -अगले दस दिन तक प्रण करें कि घर से बाहर नहीं निकलेंगे और अपने परिवार के साथ समय गुज़ारेंगे - #दस_दिन_परिवार_के_साथ - अच्छे क्षण अपने फोन पर capture करें और साझा करें -घर से बाहर ना निकलें- समाज नहीं तो कम से कम अपने परिवार के लिए
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) March 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">घर पर बैठें -अपने परिवार के साथ हँसी ठिठोली करें -अगले दस दिन तक प्रण करें कि घर से बाहर नहीं निकलेंगे और अपने परिवार के साथ समय गुज़ारेंगे - #दस_दिन_परिवार_के_साथ - अच्छे क्षण अपने फोन पर capture करें और साझा करें -घर से बाहर ना निकलें- समाज नहीं तो कम से कम अपने परिवार के लिए
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) March 24, 2020घर पर बैठें -अपने परिवार के साथ हँसी ठिठोली करें -अगले दस दिन तक प्रण करें कि घर से बाहर नहीं निकलेंगे और अपने परिवार के साथ समय गुज़ारेंगे - #दस_दिन_परिवार_के_साथ - अच्छे क्षण अपने फोन पर capture करें और साझा करें -घर से बाहर ना निकलें- समाज नहीं तो कम से कम अपने परिवार के लिए
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) March 24, 2020
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने घरों में रह रहे सभी लोगों को टिप्स दिए हैं. उन्होंने अपील की है कि लोग ज्यादा से ज्यादा समय अपने परिवार के साथ बिताएं. अपने परिवार के साथ इन यादगार लम्हों को संजोकर रखें.
पढ़ें-कोरोना कु जरा ख्याल करा...इस पहाड़ी गीत से लोगों को जागरुक कर रहे ये अधिकारी
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने सभी लोगों से अपील की है कि वह अपने इन क्षणों को यादगार बनाते हुए मोबाइल से वीडियो बना कर #दस_दिन_परिवार_के_साथ मुहिम के साथ जुड़े और अपने इन सभी पलों को साझा करें.