ETV Bharat / state

कोरोना से 'डरो'ना: घर में बैठे लोगों से CM ने की अपील, कहा- यादगार लम्हों को करें कैमरे में कैद - coronavirus in india

कोरोना वायरस को लेकर उत्तराखंड को लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेशवासियों से अपील की है कि लोग ज्यादा से ज्यादा समय अपने घरों में बिताएं. #दस_दिन_परिवार_के_साथ मुहिम के साथ जुड़कर अपने इन पलों को साझा करें.

Dehradun Hindi News
Dehradun Hindi News
author img

By

Published : Mar 24, 2020, 12:27 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में आज लॉकडाउन दूसरा दिन है. फिर भी लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर लोगों को लॉकडाउन दौर से गुजरने का सुखद तरीका सुझाया है. उन्होंने प्रदेश के लोगों से ज्यादा से ज्यादा समय अपने घर में बिताने की अपील की है.

  • सभी राज्य सरकारों ने lockdown घोषित कर दिया है, ट्रेन/ बस services बंद हैं,आज से हवाई यातायात भी बंद हो जाएगा ।अतः आप #दस_दिन_अपनों_के_लिए के ख़ातिर अपने कृपया कर के अपने रहने के स्थान पर ही रहें; स्थान ना बदलें। कैमरे पर इन क्षणों को capture करें और कोरोना को घर रह कर हरायें।

    — Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) March 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • घर पर बैठें -अपने परिवार के साथ हँसी ठिठोली करें -अगले दस दिन तक प्रण करें कि घर से बाहर नहीं निकलेंगे और अपने परिवार के साथ समय गुज़ारेंगे - #दस_दिन_परिवार_के_साथ - अच्छे क्षण अपने फोन पर capture करें और साझा करें -घर से बाहर ना निकलें- समाज नहीं तो कम से कम अपने परिवार के लिए

    — Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) March 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने घरों में रह रहे सभी लोगों को टिप्स दिए हैं. उन्होंने अपील की है कि लोग ज्यादा से ज्यादा समय अपने परिवार के साथ बिताएं. अपने परिवार के साथ इन यादगार लम्हों को संजोकर रखें.

पढ़ें-कोरोना कु जरा ख्याल करा...इस पहाड़ी गीत से लोगों को जागरुक कर रहे ये अधिकारी

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने सभी लोगों से अपील की है कि वह अपने इन क्षणों को यादगार बनाते हुए मोबाइल से वीडियो बना कर #दस_दिन_परिवार_के_साथ मुहिम के साथ जुड़े और अपने इन सभी पलों को साझा करें.

देहरादून: उत्तराखंड में आज लॉकडाउन दूसरा दिन है. फिर भी लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर लोगों को लॉकडाउन दौर से गुजरने का सुखद तरीका सुझाया है. उन्होंने प्रदेश के लोगों से ज्यादा से ज्यादा समय अपने घर में बिताने की अपील की है.

  • सभी राज्य सरकारों ने lockdown घोषित कर दिया है, ट्रेन/ बस services बंद हैं,आज से हवाई यातायात भी बंद हो जाएगा ।अतः आप #दस_दिन_अपनों_के_लिए के ख़ातिर अपने कृपया कर के अपने रहने के स्थान पर ही रहें; स्थान ना बदलें। कैमरे पर इन क्षणों को capture करें और कोरोना को घर रह कर हरायें।

    — Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) March 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • घर पर बैठें -अपने परिवार के साथ हँसी ठिठोली करें -अगले दस दिन तक प्रण करें कि घर से बाहर नहीं निकलेंगे और अपने परिवार के साथ समय गुज़ारेंगे - #दस_दिन_परिवार_के_साथ - अच्छे क्षण अपने फोन पर capture करें और साझा करें -घर से बाहर ना निकलें- समाज नहीं तो कम से कम अपने परिवार के लिए

    — Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) March 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने घरों में रह रहे सभी लोगों को टिप्स दिए हैं. उन्होंने अपील की है कि लोग ज्यादा से ज्यादा समय अपने परिवार के साथ बिताएं. अपने परिवार के साथ इन यादगार लम्हों को संजोकर रखें.

पढ़ें-कोरोना कु जरा ख्याल करा...इस पहाड़ी गीत से लोगों को जागरुक कर रहे ये अधिकारी

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने सभी लोगों से अपील की है कि वह अपने इन क्षणों को यादगार बनाते हुए मोबाइल से वीडियो बना कर #दस_दिन_परिवार_के_साथ मुहिम के साथ जुड़े और अपने इन सभी पलों को साझा करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.