देहरादूनः टिहरी में हुए दलित युवक की मौत मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गांधी पार्क में धरना दिया. हरदा के इस धरने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि ये पूरी तरह से नौटंकी और नाटक बाजी है. वहीं, सीएम के इस बयान के बाद अब सूबे में दो दिग्गज नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज होने की संभावना जताई जा रही है.
सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेसी नेता हरीश रावत ने दलित युवक की मौत के मामले में देहरादून के गांधी पार्क में धरना दिया. इस दौरान हरीश रावत ने अपने समर्थकों के साथ करीब 1 घंटे तक मौन रहकर घटना पर दुख जताया. साथ ही उन्होंने इस तरह की घटनाओं को लेकर सरकार पर भी सवाल खड़े किए.
ये भी पढ़ेंः CM के गृहक्षेत्र का हालः एक साल में ही लीक करने लगी पानी की टंकी, बूंद-बूंद को तरस रही जनता
उधर, हरीश रावत के इस धरने के ठीक बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरदा पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि हरीश रावत इस धरने के जरिए महज नाटक बाजी और नौटंकी कर रहे हैं. हरीश रावत प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भी हैं. साथ ही कहा कि हरदा कुछ दिन पहले नॉर्थ ईस्ट के दूरस्थ क्षेत्रों में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार कर लौटे हैं. ऐसे में उन्हें राजस्थान के अलवर जाकर प्रायश्चित करना चाहिए. जिससे उन्हें राष्ट्रीय दायित्व का भी बोध भी हो जाता.