देहरादून: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की वर्चुअल रैली में बोलते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. राज्य के कोविड केयर सेंटर में 17 हजार बेड उपलब्ध हैं. इन चार महीनों में 5 से 6 गुना तक वेंटिलेटर्स की संख्या बढ़ाई गई है. यही नहीं, हर जिले में आईसीयू का गठन किया गया है. इस दौरान 400 डॉक्टरों की भर्ती की गई है और भर्ती प्रक्रिया जारी है. सीएम ने प्रदेशवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड के लोगों को जो मेडिकल सुविधाएं चाहिए, उसके लिए राज्य सरकार तैयार है.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार के पास कोविड-19 से लड़ने के लिए पर्याप्त धनराशि है. अभी तक वे इस धनराशि का सिर्फ 10 फीसदी खर्चा हुआ है. सीएम ने कहा कि प्रदेश की जनता को बस सावधानी बरतनी होगी. जो गाइडलाइन कोविड-19 से बचने के लिए जारी की गई है, उसे फॉलो करें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में मौत का कारण कोरोना नहीं अन्य बीमारी है.
पढ़ें- गंगोत्री नेशनल पार्क में दिखा स्नो लेपर्ड, देखिए exclusive तस्वीरें
प्रदेश के भीतर दाह संस्कार को लेकर कई जगहों पर हो रहे विवाद पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि दाह संस्कार को लेकर विवाद की जरूरत नहीं है. क्योंकि डेड बॉडी को पहले संक्रमण रहित किया जाता है. जिस बैग में डेड बॉडी रखी जाती है, उस बैग को भी संक्रमण रहित किया जाता है. बावजूद, इसके मृतक के शव को परिजनों को न सुपुर्द कर, प्रशिक्षित लोगों द्वारा अंतिम संस्कार कराया जा रहा है.