देहरादूनः त्रिवेंद्र सरकार ने अब कोरोना से जंग लड़ने के लिए जनआंदोलन को अपना हथियार बनाया है. इस दिशा में लोगों की सहभागिता बढ़ाने के लिए सरकार की तरफ से एक प्रतियोगिता को शुरू किया गया है. जिसमें शामिल होकर न केवल लोग इस जन आंदोलन में शामिल हो सकेंगे, बल्कि इनाम भी पा सकेंगे.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मौजूदा समय में कोरोना से बचाव के लिए जन आंदोलन बेहद जरूरी है, खासतौर पर युवाओं को आगे आना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए सरकार की तरफ से एक प्रतियोगिता शुरू की जा रही है. इस प्रतियोगिता में कोरोना वॉरियर्स पर एक छोटी सी फिल्म बना कर इस फिल्म में शामिल हुआ जा सकता है. जिसमें जीत कर इनाम भी पा सकते हैं.
पढ़ेंः उमा भारती ने कोरोना को दी मात, विधानसभा अध्यक्ष ने की मुलाकात
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि संक्रमित होने के बावजूद कई लोग अब तक ठीक हो चुके हैं. ऐसे में इससे डरने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि फिलहाल कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को एहतियात बरतनी होगी और इसी को देखते हुए एक लघु फिल्म प्रतियोगिता शुरू की गई है. इस प्रतियोगिता में दो विषय रखे गए हैं, जिसमें पहला विषय कोविड-19 के दौरान संक्रमण से बचाव के तरीके और दूसरा कोरोना वॉरियर्स के योगदान से जुड़ा होगा.