देहरादून: हरिद्वार में महाकुंभ मेला 2021 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. इसके लिए तैयारियां भी अंतिम दौर में पहुंच चुकी हैं. सरकार पहले ही कह चुकी है कि कोविड-19 की स्थितियों को देखते हुए ही उसी के अनुरूप महाकुंभ के स्वरूप को तय किया जाएगा. इसके लिए सरकार समय-समय पर जरूरी बजट भी जारी कर रही है.
हरिद्वार महाकुंभ के लिए सरकार हर स्तर पर तैयारी करना चाहती है, ताकि कोविड-19 संक्रमण के कम रहने की स्थिति में कुंभ को बड़े स्तर पर पूरा किया जा सके. ऐसा नहीं हुआ तो सीमित स्वरूप में भी इसके लिए तैयारियां पूरी की जा सके. इसी को देखते हुए कुम्भ मेला 2021 के अंतर्गत सर्विलांस सिस्टम के अधिष्ठान कार्य हेतु मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने 17.34 करोड़ की स्वीकृति प्रदान करते हुए पहली किश्त के रूप में 6.94 करोड़ की धनराशि जारी की.
पढ़ेंः कृषि कानून पर सुबोध उनियाल बोले- आंदोलन के जरिए अपनी जमीन तलाश रहा विपक्ष
इसके साथ ही चिकित्सा व्यवस्थाओं के अंतर्गत 1000 बेड अस्थायी कोविड केयर सेंटर हेतु विभिन्न मदों में सामग्री क्रय हेतु मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने 15.46 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की. साथ ही प्रथम किश्त के रूप में 6.18 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की. साथ ही चिकित्सा व्यवस्थाओं के अंतर्गत सामग्री क्रय हेतु 2.93 करोड़ की स्वीकृति प्रदान करते हुए प्रथम किश्त के रूप में 1.17 करोड़ की धनराशि निर्गत करने की स्वीकृति दी.