देहरादून: देश आज कारगिल विजय दिवस की 21वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गांधी पार्क स्थित शहीद स्मारक पर कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
-
#कारगिल_विजय_दिवस पर गांधी पार्क में शहीद स्मारक पर कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सैन्यधाम उत्तराखण्ड के 75 रणबांकुरों ने गौरवशाली सैन्य परंपरा का निर्वहन करते हुए कारगिल युद्ध में प्राणों की आहुति दी थी। कारगिल के वीर सैनिकों के बलिदान को कृतज्ञ राष्ट्र हमेशा याद रखेगा pic.twitter.com/026O3uUwfJ
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) July 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#कारगिल_विजय_दिवस पर गांधी पार्क में शहीद स्मारक पर कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सैन्यधाम उत्तराखण्ड के 75 रणबांकुरों ने गौरवशाली सैन्य परंपरा का निर्वहन करते हुए कारगिल युद्ध में प्राणों की आहुति दी थी। कारगिल के वीर सैनिकों के बलिदान को कृतज्ञ राष्ट्र हमेशा याद रखेगा pic.twitter.com/026O3uUwfJ
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) July 26, 2020#कारगिल_विजय_दिवस पर गांधी पार्क में शहीद स्मारक पर कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सैन्यधाम उत्तराखण्ड के 75 रणबांकुरों ने गौरवशाली सैन्य परंपरा का निर्वहन करते हुए कारगिल युद्ध में प्राणों की आहुति दी थी। कारगिल के वीर सैनिकों के बलिदान को कृतज्ञ राष्ट्र हमेशा याद रखेगा pic.twitter.com/026O3uUwfJ
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) July 26, 2020
इस मौके पर सीएम ने कहा कि सैन्यधाम उत्तराखंड के 75 रणबांकुरों ने गौरवशाली सैन्य परंपरा का निर्वहन करते हुए कारगिल युद्ध में प्राणों की आहुति दी थी. कारगिल के वीर सैनिकों के बलिदान को कृतज्ञ राष्ट्र हमेशा याद रखेगा.
पढ़ें- कारगिल दिवस विशेष: शहीद की शहादत पर हो जाती हैं आंखें नम, परिजनों को शहादत पर गर्व
बता दें, कारगिल युद्ध को ऑपरेशन विजय के नाम से भी जाना जाता है. ये भारत और पाकिस्तान के बीच मई और जुलाई, 1999 के बीच कश्मीर के कारगिल जिले में हुए सशस्त्र संघर्ष का नाम है, जिसमें भारतीय सैनिकों ने विजयगाथा लिखी थी.