देहरादून: ई-कैबिनेट के बाद अब त्रिवेंद्र सरकार ने ई-ऑफिस की दिशा में कदम उठाया है. इसी क्रम में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास से विकास भवन और देहरादून सदर तहसील कार्यालय में ई-ऑफिस प्रणाली का शुभारंभ किया है. इसके साथ ही देहरादून कलक्ट्रेट के साथ ही विकास भवन, जिला विकास अधिकारी कार्यालय, डीआरडीए कार्यालय एवं सदर तहसील ई-ऑफिस से जुड़ गए हैं.
-
आज विकास भवन देहरादून एवं सदर तहसील कार्यालय में ई- ऑफिस प्रणाली का शुभारंभ किया, इसके साथ ही जिला कलेक्ट्रेट के ऋषिपर्णा सभागार का भी लोकार्पण किया। ई-ऑफिस प्रणाली से कार्यों में पारदर्शिता के साथ गतिशीलता भी आएगी। सरकार और प्रशासन के प्रति लोगों का विश्वास भी बढ़ेगा। pic.twitter.com/jsEOmAOdr2
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) August 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज विकास भवन देहरादून एवं सदर तहसील कार्यालय में ई- ऑफिस प्रणाली का शुभारंभ किया, इसके साथ ही जिला कलेक्ट्रेट के ऋषिपर्णा सभागार का भी लोकार्पण किया। ई-ऑफिस प्रणाली से कार्यों में पारदर्शिता के साथ गतिशीलता भी आएगी। सरकार और प्रशासन के प्रति लोगों का विश्वास भी बढ़ेगा। pic.twitter.com/jsEOmAOdr2
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) August 14, 2020आज विकास भवन देहरादून एवं सदर तहसील कार्यालय में ई- ऑफिस प्रणाली का शुभारंभ किया, इसके साथ ही जिला कलेक्ट्रेट के ऋषिपर्णा सभागार का भी लोकार्पण किया। ई-ऑफिस प्रणाली से कार्यों में पारदर्शिता के साथ गतिशीलता भी आएगी। सरकार और प्रशासन के प्रति लोगों का विश्वास भी बढ़ेगा। pic.twitter.com/jsEOmAOdr2
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) August 14, 2020
मुख्य विकास अधिकारी नितिका खंडेवाल के मुताबिक दूसरे चरण में जनपद के सभी विकासखंडों और तृतीय चरण में अन्य कार्यालयों को ई-ऑफिस प्रणाली से जोड़ा जाएगा. लोगों की सहूलियत के लिए उत्तराखंड सरकार ई-ऑफिस पर जोर दे रही है. इसी क्रम में सचिवालय के 16 विभाग ई-ऑफिस से जुड़ चुके हैं.
ये भी पढ़ें: गैरसैंण में ध्वजारोहण करेंगे CM त्रिवेंद्र, विकास कार्यों की होगी घोषणा
मुख्य विकास अधिकारी नितिका खंडेलवाल ने बताया कि ई-ऑफिस प्रणाली से जुड़ने से कार्यों में पारदर्शिता के साथ गतिशीलता भी आएगी. सरकार और प्रशासन के प्रति लोगों का विश्वास भी बढ़ेगा. साथ ही लोगों को अनावश्यक कार्यालयों में नहीं भटकना पड़ेगा. फाइलों की जानकारी भी लोगों को ऑनलाइन प्राप्त होगी. कोरोना संकट के बीच जनता और अधिकारी दोनों सुरक्षित रहते हुए आप काम कर पाएंगे.