देहरादून: त्रिवेंद्र सरकार सचिवालय समेत अन्य विभागों को हाईटेक करने की कवायद में जुटा हुआ है. इसी क्रम में देहरादून स्थित वन विभाग में भी ई-ऑफिस का शुभारंभ किया गया. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वन विभाग में ई-ऑफिस का उद्घाटन किया.
-
मुख्यमंत्री श्री @tsrawatbjp ने उत्तराखंड वन विभाग मुख्यालय में ई-ऑफिस कार्यप्रणाली का शुभारंभ किया। उन्होंने चमोली एवं पिथौरागढ़ में भालुओं के लिए रेस्क्यू सेंटर की घोषणा की। उन्होंने कहा ई-ऑफिस प्रणाली जिला व क्षेत्रीय कार्यालयों में भी विस्तारित होगी । #egovernance pic.twitter.com/BRstccXZaL
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) October 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मुख्यमंत्री श्री @tsrawatbjp ने उत्तराखंड वन विभाग मुख्यालय में ई-ऑफिस कार्यप्रणाली का शुभारंभ किया। उन्होंने चमोली एवं पिथौरागढ़ में भालुओं के लिए रेस्क्यू सेंटर की घोषणा की। उन्होंने कहा ई-ऑफिस प्रणाली जिला व क्षेत्रीय कार्यालयों में भी विस्तारित होगी । #egovernance pic.twitter.com/BRstccXZaL
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) October 27, 2020मुख्यमंत्री श्री @tsrawatbjp ने उत्तराखंड वन विभाग मुख्यालय में ई-ऑफिस कार्यप्रणाली का शुभारंभ किया। उन्होंने चमोली एवं पिथौरागढ़ में भालुओं के लिए रेस्क्यू सेंटर की घोषणा की। उन्होंने कहा ई-ऑफिस प्रणाली जिला व क्षेत्रीय कार्यालयों में भी विस्तारित होगी । #egovernance pic.twitter.com/BRstccXZaL
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) October 27, 2020
वहीं, कार्यक्रम में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य के भीतर सबसे पहले कैबिनेट की शुरुआत की गई थी. जिसके बाद से प्रदेश भर में लगभग 37 ई-ऑफिस बन चुके हैं. सीएम ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की जो सोच डिजिटल इंडिया की है, उस ओर उत्तराखंड तेजी से बढ़ रहा है. सरकार की कोशिश है कि धीरे-धीरे प्रदेश के सभी ऑफिस, ई-ऑफिस में तब्दील हो जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की कोशिशें की पूरा सचिवालय ई-ऑफिस में बदल जाए.
ये भी पढ़ें: राज्यसभा का 'रण': नरेश बंसल उत्तराखंड से बीजेपी के उम्मीदवार
सीएम के मुताबिक, सचिवालय एक तरह से राज्य का हृदय होता है. अगर वहां स्वच्छता रहेगी तो कामों में पूरी पारदर्शिता दिखाई देगी. लिहाजा, पारदर्शिता को देखते हुए वन विभाग में ई-ऑफिस की शुरुआत की गई है.