देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड में आयुष और वेलनेस सेंटर को खोलने के लिए त्रिवेंद्र सरकार लंबे समय से प्रयासरत हैं. इस दिशा में केंद्र सरकार से भी मदद ली जा रही है. इसी दिशा में निजी क्षेत्र को भी इसमें शामिल करते हुए आयुष अस्पताल और वेलनेस सेंटर को स्थापित किया जा रहा है.
रविवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ने रिंग रोड देहरादून में ऐसे ही वेलनेस सेंटर और आयुष अस्पताल का लोकार्पण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि वेलनेस का महत्व तेजी से बढ़ा है. शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थता के लिए वेलनेस एक संपूर्ण परिकल्पना है. नियमित अभ्यास और प्राकृतिक रूप से हम वेलनेस की ओर आगे बढ़ सकते हैं.
आयुष एवं वेलनेस के लिए देवभूमि उत्तराखण्ड में अनेक संभावनाएं हैं. हिमालयी पादप औषधी के लिए सबसे अच्छे माने जाते हैं, जो उत्तराखंड के पास एक धरोहर है. अपनी इन प्राकृतिक संपदाओं का हमें लाभ उठाना होगा. प्राकृतिक औषधियों और आयुष की संभावनाओं को लेकर लोगों का रूझान उत्तराखंड की ओर बढ़ा है.
ये भी पढ़ें: मंत्री हरक सिंह रावत की 'हनक' बरकरार, CM ने नाराजगी का ठीकरा मीडिया पर फोड़ा
भारत सरकार का आयुष मंत्रालय देशभर में वेलनेस सेंटर खोलने के लिए काम कर रहा है. उत्तराखंड में भी बड़ी संख्या में वेलनेस सेंटर खोलने के लिए सरकार प्रयास कर रही है. खास बात यह है कि निजी क्षेत्र को भी इसमें जोड़कर आयुष के क्षेत्र में उत्तराखंड को आगे बढ़ाने की कोशिश की जा रही है.