ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री ने सचिवालय में तैनात होमगार्ड को दी सौगात, लापरवाह चिकित्सकों को चेतावनी - cm trivendra singh rawat'

सीएम ने सचिवालय में तैनात 309 होमगार्ड को 25 अप्रैल 2017 से 02 जुलाई 2018 तक के बचे हुए अतिरिक्त ड्यूटी भत्ते के एरियर भुगतान के लिए प्रथम किस्त के रूप में 01 करोड़ 24 लाख 38 हजार 6 सौ रूपये की रकम स्वीकृति की है. वहीं, जेएलएन जिला चिकित्सालय रुद्रपुर में मरीज के उपचार में हुई लापरवाही पर अपनी नाराजगी जाहिर की है.

cm
मुख्यमंत्री ने सचिवालय में तैनात होमगार्ड को दी सौगात
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 7:40 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश में कुछ कर्मचारियों को सौगात दी है. वहीं, लापरवाह कर्मियों पर नाराजगी जाहिर की है. सीएम ने होम गार्ड्स के बकाए अतिरिक्त ड्यूटी भत्ता भुगतान करने की स्वीकृति दे दी है. वहीं, लापरवाही बरतने वाले चिकित्सकों पर नाराजगी जाहिर की है.

सीएम ने सचिवालय में तैनात 309 होमगार्ड को 25 अप्रैल 2017 से 02 जुलाई 2018 तक के बचे हुए अतिरिक्त ड्यूटी भत्ते के एरियर भुगतान के लिए प्रथम किस्त के रूप में 01 करोड़ 24 लाख 38 हजार 6 सौ रूपये की रकम स्वीकृति की है. यही नहीं मुख्यमंत्री ने प्रदेश के आश्रम पद्धति विद्यालयों की तरह ही जनजाति कल्याण के संस्थानों और विद्यालयों में भी भोजन भत्ता ₹4500 किए जाने को स्वीकृति दी है.

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने समाज कल्याण एवं जनजाति कल्याण विभाग के अन्तर्गत अनुसूचित जाति/जनजाति की अन्य संस्थाओं, जिसमें औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अनुसूचित जाति/जनजाति छात्रावासों, एकलव्य आवासीय विद्यालयों, राजकीय वृद्ध अशक्त गृह, राजकीय मिक्षुक गृह में भी अब आश्रम पद्धति विद्यालयों की भांति भोजन भत्ते की दर 3000 से बढ़ाकर 4500 रूपये किये जाने की स्वीकृति प्रदान की हैं.

ये भी पढ़ें: आजादी के 73 साल बाद भी सड़क से महरूम है ये गांव, सरकार के दावों की निकली हवा!

वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ऊधम सिंह नगर जनपद के लालकोठी शारदा घाट मंदिर एवं भारामल मंदिर के सौन्दर्यीकरण हेतु 49.72 लाख की धनराशि प्रदान करने की स्वीकृति दी है.इसके अलावा उन्होंने सांइस सिटी देहरादून की स्थापना के लिये समितियों के गठन की को स्वीकृति दी है.सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने साइंस सिटी देहरादून की स्थापना से संबंधित कार्यों में तेजी लाने के लिये तीन समितियों की गठन को मंजूरी दी है. गठित की जाने वाली समितियों में प्रबंध निकाय समिति, कार्यकारिणी समिति तथा प्रकल्प अनुश्रवण समिति शामिल है.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राजकीय इंटर कॉलेज मिसराश पट्टी सहसपुर, देहरादून के भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता श्रीमेश प्रसाद बडोनी को 01 अगस्त, 2021 से 31 दिसम्बर, 2021 तक यूनाइटेड स्टेट-इण्डिया एजुकेशन फाउण्डेशन के तहत निर्धारित आयुसीमा में एक वर्ष का शिथिलीकरण प्रदान करते हुए प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने हेतु अमेरिका जाने की अनुमति प्रदान की है.

सीएम ने लापरवाह चिकित्सकों को चेतावनी

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जेएलएन जिला चिकित्सालय रुद्रपुर उधम सिंह नगर में मरीज के उपचार में हुई लापरवाही पर भी अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. मनोज कुमार तिवारी को चेतावनी देने को कहा है.

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश में कुछ कर्मचारियों को सौगात दी है. वहीं, लापरवाह कर्मियों पर नाराजगी जाहिर की है. सीएम ने होम गार्ड्स के बकाए अतिरिक्त ड्यूटी भत्ता भुगतान करने की स्वीकृति दे दी है. वहीं, लापरवाही बरतने वाले चिकित्सकों पर नाराजगी जाहिर की है.

सीएम ने सचिवालय में तैनात 309 होमगार्ड को 25 अप्रैल 2017 से 02 जुलाई 2018 तक के बचे हुए अतिरिक्त ड्यूटी भत्ते के एरियर भुगतान के लिए प्रथम किस्त के रूप में 01 करोड़ 24 लाख 38 हजार 6 सौ रूपये की रकम स्वीकृति की है. यही नहीं मुख्यमंत्री ने प्रदेश के आश्रम पद्धति विद्यालयों की तरह ही जनजाति कल्याण के संस्थानों और विद्यालयों में भी भोजन भत्ता ₹4500 किए जाने को स्वीकृति दी है.

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने समाज कल्याण एवं जनजाति कल्याण विभाग के अन्तर्गत अनुसूचित जाति/जनजाति की अन्य संस्थाओं, जिसमें औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अनुसूचित जाति/जनजाति छात्रावासों, एकलव्य आवासीय विद्यालयों, राजकीय वृद्ध अशक्त गृह, राजकीय मिक्षुक गृह में भी अब आश्रम पद्धति विद्यालयों की भांति भोजन भत्ते की दर 3000 से बढ़ाकर 4500 रूपये किये जाने की स्वीकृति प्रदान की हैं.

ये भी पढ़ें: आजादी के 73 साल बाद भी सड़क से महरूम है ये गांव, सरकार के दावों की निकली हवा!

वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ऊधम सिंह नगर जनपद के लालकोठी शारदा घाट मंदिर एवं भारामल मंदिर के सौन्दर्यीकरण हेतु 49.72 लाख की धनराशि प्रदान करने की स्वीकृति दी है.इसके अलावा उन्होंने सांइस सिटी देहरादून की स्थापना के लिये समितियों के गठन की को स्वीकृति दी है.सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने साइंस सिटी देहरादून की स्थापना से संबंधित कार्यों में तेजी लाने के लिये तीन समितियों की गठन को मंजूरी दी है. गठित की जाने वाली समितियों में प्रबंध निकाय समिति, कार्यकारिणी समिति तथा प्रकल्प अनुश्रवण समिति शामिल है.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राजकीय इंटर कॉलेज मिसराश पट्टी सहसपुर, देहरादून के भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता श्रीमेश प्रसाद बडोनी को 01 अगस्त, 2021 से 31 दिसम्बर, 2021 तक यूनाइटेड स्टेट-इण्डिया एजुकेशन फाउण्डेशन के तहत निर्धारित आयुसीमा में एक वर्ष का शिथिलीकरण प्रदान करते हुए प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने हेतु अमेरिका जाने की अनुमति प्रदान की है.

सीएम ने लापरवाह चिकित्सकों को चेतावनी

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जेएलएन जिला चिकित्सालय रुद्रपुर उधम सिंह नगर में मरीज के उपचार में हुई लापरवाही पर भी अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. मनोज कुमार तिवारी को चेतावनी देने को कहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.