देहरादूनः उत्तराखंड सचिवालय में फाइलों की सुस्त चाल पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने न सिर्फ नाराजगी व्यक्त की है, साथ ही लंबे समय से अनुभागों में तैनात सभी कर्मचारियों की समीक्षा करने के बाद आगामी शुक्रवार तक हर हाल में स्थानांतरण के आदेश जारी करने के निर्देश दिए हैं. इस सिलसिले में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय में सचिवों और उनके विभागीय अनुभागों में लंबित फाइलों की स्थिति को लेकर बैठक की.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बैठक के दौरान अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि जिन कर्मचारियों को अपने अनुभागों में एक लंबा वक्त हो गया है, उन्हें हटाने का आदेश निर्गत कर दें. मुख्यमंत्री ने बताया कि समीक्षा बैठक में इस बात की जानकारी सामने आयी है कि सचिवालय में मैनुअल तरीके से जो काम चल रहे हैं, उसमें सभी व्यवस्थाएं की गई है.
पढ़ेंः अब गंभीर स्थिति में मिल सकेगा तत्काल इलाज, ऋषिकेश AIIMS में एयर एंबुलेंस का शुभारंभ
लिहाजा अब अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सभी अनुभागों के कर्मचारियों का वर्कशॉप पर उनके कामों और दायित्वों को बताया जाए. क्योंकि अभी तक तमाम मामलों के अज्ञात कारण भी सामने आए हैं. लिहाजा ऐसा ना हो, इसके लिए अब अनुभागों के कर्मचारियों का वर्कशॉप लगाकर उन्हें कामों के बारे में बताया जाएगा.
यही नहीं, अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस पर भी जोर दिया कि जो सचिव अच्छा काम कर रहे हैं, उनके कार्यों की समीक्षा की जाए और उन सचिवों को मुख्यमंत्री सुशासन सम्मान के लिए सेलेक्शन किया जाए. साथ ही जो सचिव पूरी तत्परता के साथ काम नहीं कर रहे हैं, उन सचिवों के खिलाफ भी एक्शन होना चाहिए.