देहरादून: उत्तराखंड में तीन चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर सभी राजनेतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. हर कोई अपने जीत के दावे करता हुआ दिखाई दे रहा है. सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी दावा किया है कि बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ पंचायत चुनाव में अपनी जीत दर्ज कराएंगी.
प्रदेश में हरिद्वार को छोड़कर बाकि के सभी 12 जिलों में पंचायत चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो चुकी है. राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान भी हो चुका है. प्रदेश में चुनाव 3 चरणों में होने हैं.
पढ़ें- खराब मौसम के चलते रद्द हुआ मुख्यमंत्री का चमोली दौरा, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए की समीक्षा बैठक
अक्टूबर महीने में होने वाले चुनाव के लिए राजनीतिक दल भी अपनी तैयारियों में जुटे हैं. इस बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दावा किया है कि उत्तराखंड के 12 जिलों में होने वाले पंचायत चुनाव में बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल करने वाली है. इस दौरान उन्होंने कहा कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न करवाने करने में राज्य सरकार निर्वाचन आयोग का सहयोग करेंगी.