ETV Bharat / state

यौन शोषण मामला: विधायक महेश नेगी DNA टेस्ट के लिए तैयार- सीएम रावत

author img

By

Published : Aug 22, 2020, 6:55 PM IST

भाजपा विधायक महेश नेगी के मामले में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत का बड़ा बयान सामने आया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि भाजपा विधायक में डीएनए टेस्ट के लिए तैयार हैं.

cm_on_mahesh_negi
यौन शोषण मामला

देहरादून: द्वाराहाट से बीजेपी विधायक महेश नेगी के महिला उत्पीड़न और यौन शोषण मामले में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का बड़ा बयान सामने आया है. सीएम ने कहा कि विधायक महेश नेगी डीएनए टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं. यह कानूनी प्रक्रिया है और इसमें समय लगा है, इसलिए इसे कानून पर ही छोड़ देना चाहिए.

बता दें, बीजेपी विधायक महेश नेगी पर लगे आरोपों पर लगातार विपक्ष त्रिवेंद्र सरकार की घेराबंदी करने में जुटा है. ऐसे में इस मामले में सूबे की सियासत दिनों दिन गरमाती जा रही है. कांग्रेस सरकार पर अपने विधायक को बचाने का आरोप लगा रही है. वहीं, अब सीएम त्रिवेंद्र ने इस मामले में चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि डीएनए टेस्ट उनके विधायक महेश नेगी डीएनए टेस्ट के लिए तैयार हैं. लेकिन यह एक कानूनी प्रक्रिया है. जिसमें समय लगता है.

महेश नेगी डीएनए टेस्ट के लिए तैयार- सीएम.

ये भी पढ़ें: 'स्कैंडल' से फिर शर्मसार देवभूमि, पहले भी चर्चा में रहे नेता और अफसर

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि विधायक महेश नेगी पर लगे तमाम आरोपों की जांच चल रही है. जहां तक डीएनए टेस्ट की बात है, उसके लिए सरकार जिम्मेदार नहीं है. यह एक कानूनी प्रक्रिया है. कोर्ट में मामले विचाराधीन है. ऐसे में कोर्ट के आदेश पर ही डीएनए टेस्ट कराया जाएगा. जहां तक विधायक महेश नेगी के डीएनए टेस्ट की बात है तो विधायक इसके लिए तैयार हैं.

क्या था मामला

बता दें कि 14 अगस्त को एक महिला ने विधायक महेश नेगी के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप लगाए थे. महिला का आरोप है कि उसकी बच्ची के पिता भी विधायक महेश ही हैं. हालांकि, इससे पहले महिला के खिलाफ विधायक की पत्नी ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज करवा चुकीं थीं. इस पूरे मामले में विधायक करीब पांच दिन तक सामने नहीं आए थे. इसके बाद एकाएक जब पुलिस की ओर से सख्ती संबंधी बयान जारी किए तो विधायक जांच अधिकारी के पास पहुंचे थे.

देहरादून: द्वाराहाट से बीजेपी विधायक महेश नेगी के महिला उत्पीड़न और यौन शोषण मामले में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का बड़ा बयान सामने आया है. सीएम ने कहा कि विधायक महेश नेगी डीएनए टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं. यह कानूनी प्रक्रिया है और इसमें समय लगा है, इसलिए इसे कानून पर ही छोड़ देना चाहिए.

बता दें, बीजेपी विधायक महेश नेगी पर लगे आरोपों पर लगातार विपक्ष त्रिवेंद्र सरकार की घेराबंदी करने में जुटा है. ऐसे में इस मामले में सूबे की सियासत दिनों दिन गरमाती जा रही है. कांग्रेस सरकार पर अपने विधायक को बचाने का आरोप लगा रही है. वहीं, अब सीएम त्रिवेंद्र ने इस मामले में चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि डीएनए टेस्ट उनके विधायक महेश नेगी डीएनए टेस्ट के लिए तैयार हैं. लेकिन यह एक कानूनी प्रक्रिया है. जिसमें समय लगता है.

महेश नेगी डीएनए टेस्ट के लिए तैयार- सीएम.

ये भी पढ़ें: 'स्कैंडल' से फिर शर्मसार देवभूमि, पहले भी चर्चा में रहे नेता और अफसर

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि विधायक महेश नेगी पर लगे तमाम आरोपों की जांच चल रही है. जहां तक डीएनए टेस्ट की बात है, उसके लिए सरकार जिम्मेदार नहीं है. यह एक कानूनी प्रक्रिया है. कोर्ट में मामले विचाराधीन है. ऐसे में कोर्ट के आदेश पर ही डीएनए टेस्ट कराया जाएगा. जहां तक विधायक महेश नेगी के डीएनए टेस्ट की बात है तो विधायक इसके लिए तैयार हैं.

क्या था मामला

बता दें कि 14 अगस्त को एक महिला ने विधायक महेश नेगी के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप लगाए थे. महिला का आरोप है कि उसकी बच्ची के पिता भी विधायक महेश ही हैं. हालांकि, इससे पहले महिला के खिलाफ विधायक की पत्नी ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज करवा चुकीं थीं. इस पूरे मामले में विधायक करीब पांच दिन तक सामने नहीं आए थे. इसके बाद एकाएक जब पुलिस की ओर से सख्ती संबंधी बयान जारी किए तो विधायक जांच अधिकारी के पास पहुंचे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.