देहरादून: प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने को लेकर राज्य सरकार तमाम पहल कर रही है. इसी क्रम में राज्य सरकार ने उत्तराखंड के राजकीय मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी में स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट की स्थापना कर रही है. जिसके संबंध में मंगलवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय में सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक की.
वहीं, बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को हल्द्वानी में स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट की स्थापना के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. साथ ही बताया कि भारत सरकार से इस योजना के लिए 30 करोड़ की धनराशि भी अवमुक्त की जा चुकी है. ऐसे में अधिकारियों को भारत सरकार की परियोजना के तहत एमबीबीएस सीटों को 100 से बढ़ाकर 150 किए जाने इसके साथ ही 150 बेड के नवीन चिकित्सालय का कराए जा रहे निर्माण कार्यों में भी तेजी लाने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के इस युवा की अनोखी पहल, हेलमेट लगाकर दे रहा खास संदेश
बता दें कि इस परियोजना के लिए भारत सरकार ने 36 करोड़ और राज्य सरकार ने 15 करोड़ की धनराशि भी अवमुक्त कर दी है. प्रदेश के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके, इसके लिए उन्होंने राजकीय मेडिकल कालेज, हल्द्वानी में 450 बेड वाले अस्पताल का निर्माण भी कराया जा रहा है.