मसूरी: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शनिवार को मसूरी पहुंचे, जहां उन्होंने अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन समिट 2019 के कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र के साथ कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह और मसूरी विधायक गणेश जोशी मौजूद रहे.
इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि उत्तराखंड के सभी शहरों में लोगों को 24 घंटे पानी मिल सके, इसके लिए सरकार वाटर ग्रेविटी पर काम कर रही है. उत्तराखंड में कई जगह डैम बनाने की योजना है.
पढ़ें- उत्तराखंड: डॉ. अमिता उप्रेती बनाई गईं नई स्वास्थ्य महानिदेशक, 1 अक्टूबर को संभालेंगी पदभार
कार्यक्रम में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट रिस्पना नदी को ऋषिपना बनाने का सीएम ने जिक्र किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार इस ओर काम कर रही है. जल्द ही आप लोगों को रिस्पना, ऋषिपना नदी के रूप में दिखाई देगी.