देहरादून: देश में जीएसटी लागू होने के बाद राज्य सरकार राजस्व की ज्यादा से ज्यादा वसूली किए जाने पर फोकस कर रही है, लेकिन प्रदेश का राजस्व जीएसटी लागू होने के बाद पहले से काफी कम हुआ है. वहीं, सरकार राजस्व वसूली को बेहतर स्तिथि में लाने के लिए प्रयास कर रही है. इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जीएसटी को लेकर अधिकारियों की बैठक ली.
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जीएसटी के जरिए प्रदेश के राजस्व को बढ़ाए जाने पर जोर दिया है. अधिकारियों की बैठक लेते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जीएसटी के तहत राजस्व के लक्ष्य निर्धारित किए जाएं. जीएसटी में कहीं भी कोई लीकेज की समस्या आ रही है तो उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाए. जीएसटी से राजस्व बढ़ाने के लिए और क्या प्रयास किए जा सकते हैं, इसके लिए गंभीरता से सोचने की जरूरत है. व्यापारियों के साथ बैठकर उनकी समस्याओं को सुनें और समस्याओं का समाधान करने का हर संभव प्रयास किया जाए.
ये भी पढ़ें: कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, फायर बिग्रेड के छूटे पसीने
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने बताया कि सर्विस सेक्टर पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. ई-कॉमर्स और ऑनलाइन मार्केटिंग से संबंधित सेवाओं में राजस्व संग्रह के लिए और अधिक प्रयासों की जरूरत है. अगर आवश्यकता हो तो जीएसटी की प्रक्रिया के सही क्रियान्वयन के लिए एक को-आर्डिनेशन कमेटी बनाई जाए.