ऋषिकेश: गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. ऋषिकेश के शीशमझाड़ी में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट बनाया गया है, जिसका गुरुवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद सीएम काफी खुश नजर आए.
इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र ने अधिकारियों से सीवर ट्रीटमेंट प्लांट को लेकर कुछ जानकारी भी ली. सीएम ने कहा कि तीर्थनगरी ऋषिकेश से निकलने वाले दूषित पानी को एसटीपी से शुद्ध किया जा सकेंगा. ताकि गंगा को दूषित होने से बचाया जा सके.
पढ़ें- बिजली गिरने से नहीं ढही थी 'हरकी पैड़ी' की दीवार, जांच रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट नमामि गंगे का काम काफी अच्छे ढंग से किया जा रहा है. प्रधानमंत्री की व्यापक सोच और कार्य योजना के चलते ही आज गंगा में मिलने वाले हजारों दूषित नाले साफ हुए हैं. सीएम ने कानपुर में गंगा में मिलने वाला सबसे अधिक दूषित नाले का जिक्र करते हुए कहा कि अब वह सेल्फी प्वाइंट बन चुका है. उन्होंने आगे कहा कि गोमुख से लेकर गंगासागर तक गंगा को स्वच्छ करने का काम तेजी से किया जा रहा है.