देहरादून: ग्रीष्मकालीन धान की फसल पर अब त्रिवेंद्र सरकार प्रतिबंध लगाने का विचार कर रही है. जिसके लिए सचिवालय में हुई कृषि विकास योजना की बैठक में धान की फसल पर चर्चा की गई. इसके साथ ही पशुओं के लिए हरे चारे के लिए सरकार दो प्लांट लगाने जा रही है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि 3340 करोड़ की कृषि विकास योजना से प्रदेश के 50 हजार से ज्यादा लोगों को स्वरोजगार मिलेगा. साथ ही हरे चारे की गुणवत्ता को बरकरार रखने के लिए भी एमओयू साइन किया गया है. जिससे आगामी तीन-चार साल तक हरे चारे को प्रोसेस कर इसकी गुणवत्ता और हरियाली को बरकरार रखा जा सकेगा, ताकी ड्राई सीजन में भी पशुओं को हरा चारा मिल सके.
पढे़ं- कांजी हाउस मामलाः सीएम त्रिवेंद्र ने ETV भारत की खबर पर लगाई मुहर, माना महीने भर में 102 गोवंश की हुई मौत
मुख्यमंत्री ने बताया कि हरे चारे की गुणवत्ता और हरियाली को बरकरार रखने के लिए प्रदेश में दो प्लांट रानीपोखरी और हरबर्टपुर में लगाया जा रहा है. साथ ही मुख्यमंत्री ने बताया कि ग्रीष्मकाल में होने वाले धान की फसलों में बहुत पानी की जरुरत होती है. जिस वजह से भारी मात्रा में जमीन से पानी का अवशोषण बढ़ गया है. जिसके लिए मुख्यमंत्री ने अब किसानों से मक्के फसल उगाने के लिए कह रहे हैं. जिससे पानी का इस्तेमाल कम हो. सीएम ने बताया कि सरकार विचार कर रही कि ग्रीष्मकाल धान को भविष्य में प्रतिबंध कर दिया जाए.