देहरादून: लंबे समय से लटके भंडारीबाग से रेसकोर्स को जोड़ने के लिए 572 मीटर लम्बे रेलवे फ्लाईओवर का काम आखिरकार शुरू होने जा रहा है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सात फरवरी को इस फ्लाईओवर का शिलान्यास करेंगे. मेयर सुनील उनियाल गामा और धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. इस दौरान मेयर ने तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश दिए हैं.
बता दें कि 43 करोड़ की लागत से बनने वाले इस फ्लाईओवर के बाद प्रिंस चौक, सहारनपुर चौक और आढ़त बाजार के ट्रैफिक में कमी आएगी. 2008 से इस परियोजना की प्लानिंग हो रही थी. मगर रेलवे से एनओसी न मिलने के कारण अब तक इसका काम शुरू नहीं हो पाया था. इस कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही थी. कुछ दूरी तय करने के लिए लोगों को शहर के एक बड़े हिस्से का चक्कर काटना पड़ता था. साथ ही प्रिंस चौक और सहारनपुर चौक पर भी लोगों को अक्सर जाम से जूझना पड़ता था. मगर अब फ्लाईओवर बनने से लोगों की यह परेशानी खत्म हो जाएगी. साथ ही बाजारों में यातायात का दबाव भी कम होगा.
पढ़ें- हल्द्वानी में ज्वेलर्स से मांगी 50 लाख की रंगदारी, व्यापार मंडल ने किया प्रदर्शन
मंगलवार को मेयर सुनील उनियाल गामा और धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने रेस्ट कैंप अंबर पैलेस चौक से लेकर पथरीबाग का निरीक्षण किया. मेयर सुनील उनियाल गामा ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से परियोजना को लेकर विस्तार से जानकारी ली. पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने बताया कि परियोजना निर्माण से पहले कुछ पाइप लाइन, बिजली के पोल और लाइनों की शिफ्टिंग की जानी है.
पढ़ें- नियुक्ति की मांग को लेकर BPEd/MPEd प्रशिक्षित बेरोजगारों का सचिवालय कूच
मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि डबल लेन के इस फ्लाईओवर को बनने में करीब 2 साल का समय लगेगा. फ्लाईओवर का काम शुरू होने की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं. 7 फरवरी को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इस फ्लाईओवर का शिलान्यास करेंगे. भंडारी बाग फ्लाईओवर की लंबाई 572 मीटर होगी. इसके बनने में 45 करोड़ रुपए का खर्च आएगा. यह फ्लाईओवर 2 लेन का होगा.