ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री ने विचार कुंभ में किया वर्चुअली प्रतिभाग, संत समाज को दी बधाई - विचार कुंभ में प्रतिभाग

संस्कार भारती उत्तराखंड एवं रामकृष्ण सेवा समिति द्वारा आयोजित विचार कुंभ में सीएम तीरथ सिंह रावत ने वर्चुअली प्रतिभाग किया.

सीएम ने विचार कुंभ में किया प्रतिभाग
सीएम ने विचार कुंभ में किया प्रतिभाग
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 7:30 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने संस्कार भारती उत्तराखंड एवं रामकृष्ण सेवा समिति द्वारा आयोजित विचार कुंभ में वर्चुअली प्रतिभाग किया, सीएम ने कुंभ मंथन दिशाबोध 2021 के अंतर्गत 'राममंदिर से राष्ट्रनिर्माण एवं विश्वकल्याण' के ध्येय को लेकर संस्कार भारती उत्तराखंड को बाल कुंभ, कवि कुंंभ, विचार कुंभ और दीप कुंभ का भव्य आयोजन के लिए बधाई दी.

मुख्यमंत्री ने विचार कुंभ में किया प्रतिभाग
मुख्यमंत्री ने विचार कुंभ में किया प्रतिभाग

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अद्भुत संयोग है कि हरिद्वार कुंभ के साथ वर्षों के संघर्ष और लाखों रामभक्तों के त्याग एवं बलिदान के पश्चात अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बन रहा है. उन्होंने कहा कि देश के अग्रणी, प्रखर और मूर्धन्य विद्वानों द्वारा इस विचार कुंभ में राम मंदिर से राष्ट्र निर्माण एवं विश्व कल्याण पर की जा रही परिचर्चा से जो वैचारिक अमृत की प्राप्ति होगी. उससे निश्चित ही समाज का पथ प्रदर्शन होगा.

ये भी पढ़ें: कुंभ समाप्ति की घोषणा पर 'अखाड़े' में उतरे संत, स्वामी आनंद स्वरूप ने जताई नाराजगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान श्री राम पूरे विश्व के आदर्श हैं. वे करुणा, त्याग और मर्यादा की प्रतिमूर्ति हैं. उन्होने संसार को मानवता के मार्ग पर चलना सिखाया. सनातन धर्म मानवता, विश्व कल्याण और बंधुत्व में विश्वास रखता है. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से राष्ट्र निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कोविड की विकट परिस्थितियों में हमें एकजुट होकर अनुशासन का परिचय देना होगा. हरिद्वार कुंभ स्नान सभी के सहयोग से आवश्यक सावधानियां रखते हुए सफलतापूर्वक संपन्न हुए हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रतीकात्मक कुंभ स्नान के आह्वान पर संतों का सहयोग भी मिल रहा है.

देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने संस्कार भारती उत्तराखंड एवं रामकृष्ण सेवा समिति द्वारा आयोजित विचार कुंभ में वर्चुअली प्रतिभाग किया, सीएम ने कुंभ मंथन दिशाबोध 2021 के अंतर्गत 'राममंदिर से राष्ट्रनिर्माण एवं विश्वकल्याण' के ध्येय को लेकर संस्कार भारती उत्तराखंड को बाल कुंभ, कवि कुंंभ, विचार कुंभ और दीप कुंभ का भव्य आयोजन के लिए बधाई दी.

मुख्यमंत्री ने विचार कुंभ में किया प्रतिभाग
मुख्यमंत्री ने विचार कुंभ में किया प्रतिभाग

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अद्भुत संयोग है कि हरिद्वार कुंभ के साथ वर्षों के संघर्ष और लाखों रामभक्तों के त्याग एवं बलिदान के पश्चात अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बन रहा है. उन्होंने कहा कि देश के अग्रणी, प्रखर और मूर्धन्य विद्वानों द्वारा इस विचार कुंभ में राम मंदिर से राष्ट्र निर्माण एवं विश्व कल्याण पर की जा रही परिचर्चा से जो वैचारिक अमृत की प्राप्ति होगी. उससे निश्चित ही समाज का पथ प्रदर्शन होगा.

ये भी पढ़ें: कुंभ समाप्ति की घोषणा पर 'अखाड़े' में उतरे संत, स्वामी आनंद स्वरूप ने जताई नाराजगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान श्री राम पूरे विश्व के आदर्श हैं. वे करुणा, त्याग और मर्यादा की प्रतिमूर्ति हैं. उन्होने संसार को मानवता के मार्ग पर चलना सिखाया. सनातन धर्म मानवता, विश्व कल्याण और बंधुत्व में विश्वास रखता है. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से राष्ट्र निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कोविड की विकट परिस्थितियों में हमें एकजुट होकर अनुशासन का परिचय देना होगा. हरिद्वार कुंभ स्नान सभी के सहयोग से आवश्यक सावधानियां रखते हुए सफलतापूर्वक संपन्न हुए हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रतीकात्मक कुंभ स्नान के आह्वान पर संतों का सहयोग भी मिल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.