ETV Bharat / state

CM तीरथ ने पलटे त्रिवेंद्र रावत के कई बड़े फैसले, सोशल मीडिया पर बढ़ी लोकप्रियता - Chief Minister Tirath Singh Rawat changed many decisions

सीएम बनने के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कई बड़े फैसले लिए हैं. उन्होंने कई पुराने फैसले पलट दिए हैं, जिसके कारण उनकी लोकप्रियता में तेजी से इजाफा हुआ है.

cm-tirath-singh-rawat-took-many-big-decisions-which-is-increasing-his-popularity-on-social-media
CM बनने के बाद तीरथ सिंह रावत ने लिये कई बड़े फैसले
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 3:23 PM IST

Updated : Mar 15, 2021, 5:09 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पिछले 5 दिनों में कई ऐसे बड़े फैसले लिए हैं, जो न केवल राज्य के लिहाज से बेहद खास है. बल्कि इससे उनके समर्थकों की संख्या में भी काफी इजाफा होता हुआ दिखाई दिया है. पिछले 5 दिनों में मुख्यमंत्री ने कुंभ से लेकर पुराने निर्णयों में सुधार तक के फैसले लिये हैं.

पढ़ें- हरिद्वार: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने किया नेत्र कुंभ का शुभारंभ

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने 10 मार्च को शपथ लेने के बाद अब तक ऐसे कई निर्णय लिये हैं, जो त्रिवेंद्र सरकार के फैसलों को पलटने वाले हैं. साथ ही कई निर्णय तो विभिन्न कार्यक्रमों और कार्यों को सुधारने से जुड़े हुए हैं. तीरथ सिंह रावत ने इन 5 दिनों में क्या निर्णय लिए आइये जानते हैं.

  • कोविड-19 के दौरान जिन लोगों पर मुकदमे किए गए थे, उन्हें वापस लेने का फैसला.
  • 2016 के बाद बनाए गए विकास प्राधिकरण का दोबारा से परीक्षण किए जाने का फैसला.
  • त्रिवेंद्र सरकार के दौरान 4 साल के विकास कार्यों के लिए विधानसभा स्तर पर किए जाने वाले कार्यक्रम को स्थगित करने का फैसला.
  • घाट नंदप्रयाग सड़क चौड़ीकरण मामले में आंदोलनकारियों से मुकदमे वापस लेने और उनकी मांग को पूरा करने का फैसला.
  • गैरसैंण कमिश्नरी और देवस्थानम बोर्ड से जुड़े फैसले पर पुनर्विचार का भी लिया गया निर्णय.

ये पांच निर्णय हैं, जो पिछले 5 दिनों में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने लिए है. ये सभी निर्णय बेहद अहम और आम लोगों से संबंधित हैं. यूं तो सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री बनने के बाद तीरथ सिंह रावत के अकाउंट में सक्रियता पहले से कहीं ज्यादा हुई है. स्वाभाविक रूप से मुख्यमंत्री के तौर पर तीरथ सिंह रावत के समर्थकों की संख्या भी बढ़ी है. माना जा रहा है कि सरल स्वभाव होने के बावजूद जिस तरह तीरथ सिंह रावत ने बड़े मामलों में पिछले 5 दिनों में निर्णय लिए हैं उसके बाद उनके सोशल अकाउंट पर समर्थकों की संख्या तेजी से बढ़ी है.

पढ़ें- CM तीरथ सिंह रावत ने पीएम मोदी की तुलना भगवान राम से की

फेसबुक की बात करें तो मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के चार लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हो चुके हैं, जबकि इससे पहले 3 लाख 81 हजार समर्थक की फेसबुक पर थे. इस तरह करीब 18 हजार से ज्यादा समर्थक पिछले कुछ दिनों में ही मुख्यमंत्री के अकाउंट से जुड़े हैं.

देहरादून: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पिछले 5 दिनों में कई ऐसे बड़े फैसले लिए हैं, जो न केवल राज्य के लिहाज से बेहद खास है. बल्कि इससे उनके समर्थकों की संख्या में भी काफी इजाफा होता हुआ दिखाई दिया है. पिछले 5 दिनों में मुख्यमंत्री ने कुंभ से लेकर पुराने निर्णयों में सुधार तक के फैसले लिये हैं.

पढ़ें- हरिद्वार: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने किया नेत्र कुंभ का शुभारंभ

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने 10 मार्च को शपथ लेने के बाद अब तक ऐसे कई निर्णय लिये हैं, जो त्रिवेंद्र सरकार के फैसलों को पलटने वाले हैं. साथ ही कई निर्णय तो विभिन्न कार्यक्रमों और कार्यों को सुधारने से जुड़े हुए हैं. तीरथ सिंह रावत ने इन 5 दिनों में क्या निर्णय लिए आइये जानते हैं.

  • कोविड-19 के दौरान जिन लोगों पर मुकदमे किए गए थे, उन्हें वापस लेने का फैसला.
  • 2016 के बाद बनाए गए विकास प्राधिकरण का दोबारा से परीक्षण किए जाने का फैसला.
  • त्रिवेंद्र सरकार के दौरान 4 साल के विकास कार्यों के लिए विधानसभा स्तर पर किए जाने वाले कार्यक्रम को स्थगित करने का फैसला.
  • घाट नंदप्रयाग सड़क चौड़ीकरण मामले में आंदोलनकारियों से मुकदमे वापस लेने और उनकी मांग को पूरा करने का फैसला.
  • गैरसैंण कमिश्नरी और देवस्थानम बोर्ड से जुड़े फैसले पर पुनर्विचार का भी लिया गया निर्णय.

ये पांच निर्णय हैं, जो पिछले 5 दिनों में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने लिए है. ये सभी निर्णय बेहद अहम और आम लोगों से संबंधित हैं. यूं तो सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री बनने के बाद तीरथ सिंह रावत के अकाउंट में सक्रियता पहले से कहीं ज्यादा हुई है. स्वाभाविक रूप से मुख्यमंत्री के तौर पर तीरथ सिंह रावत के समर्थकों की संख्या भी बढ़ी है. माना जा रहा है कि सरल स्वभाव होने के बावजूद जिस तरह तीरथ सिंह रावत ने बड़े मामलों में पिछले 5 दिनों में निर्णय लिए हैं उसके बाद उनके सोशल अकाउंट पर समर्थकों की संख्या तेजी से बढ़ी है.

पढ़ें- CM तीरथ सिंह रावत ने पीएम मोदी की तुलना भगवान राम से की

फेसबुक की बात करें तो मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के चार लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हो चुके हैं, जबकि इससे पहले 3 लाख 81 हजार समर्थक की फेसबुक पर थे. इस तरह करीब 18 हजार से ज्यादा समर्थक पिछले कुछ दिनों में ही मुख्यमंत्री के अकाउंट से जुड़े हैं.

Last Updated : Mar 15, 2021, 5:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.