देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (CM tirath singh rawat) ने दिल्ली दौरे के दूसरे दिन कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की. इस दौरान सीएम तीरथ ने उत्तराखंड की योजनाओं को लेकर केंद्रीय मंत्रियों के साथ चर्चा की. सीएम तीरथ ने सबसे पहले केंद्रीय मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग नितिन गडकरी (CM tirath meet nitin gadkari) से मुलाकात की. इसके बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (ravi shankar prasad) से मुलाकात की है.
इस दौरान सीएम तीरथ ने केंद्रीय मंत्री केंद्रीय मंत्री गडकरी से केन्द्रीय सड़क अवस्थापना निधि (सीआरआईएफ) के अन्तर्गत 615.48 करोड़ के प्रस्ताव को मंजूरी देने और राज्य के 06 राज्य मार्गों के साथ ही ऋषिकेश-भानियावाला राज्य मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किये जाने का अनुरोध किया. मुख्यमंत्री (CM tirath) ने कहा कि केंद्रीय मंत्री (nitin gadkari) ने उत्तराखंड के 6 राज्य मार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किये जाने की सैद्वान्तिक स्वीकृति प्रदान की गई है. इन 6 राज्य मार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में जल्द अधिसूचित करने का अनुरोध किया गया है.
पढ़ें- दिल्ली में पीएम मोदी से मिले सीएम तीरथ, उत्तराखंड में कोरोना को लेकर चर्चा
ये मार्ग घोषित होगे नेशनल हाईवे
- 34 किमी लंबा खैरना-रानीखेत.
- 70 किमी लंबा देवप्रयाग-गजा-खाड़ी.
- 64 किमी लंबा पाण्डुखाल-नागचुलाखाल-उफरीखाल-बैजरों.
- 33 किमी लंबा बिहारीगढ़-रोशनाबाद.
- 274 किमी लंबा लक्ष्मणझूला-दुगड्डा-नैनीडांडा-मोहन-रानीखेत.
इन योजनाओं पर भी हुई चर्चा
मुख्यमंत्र तीरथ ने कहा कि राज्य के विश्व प्रसिद्ध चार धामों (बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री) तक जाने वाले श्रद्वालुओं/पर्यटकों के लिए ऋषिकेश-भानियावाला मोटर मार्ग छोटा होने से कारण महत्वपूर्ण है. राज्य का महत्वपूर्ण जौलीग्रांट एयरपोर्ट भी ऋषिकेश-भानियावाला के मध्य स्थित है. देहरादून-ऋषिकेश के मध्य राज्य मार्ग संख्या-24 के द्वारा आवागमन होता है. यह मार्ग 2 लेन का होने के कारण भारी यातायात घनत्व की दृष्टि से पर्याप्त नहीं है. इस भाग के चौड़ीकरण से चारों धामों की जौलीग्रांट एयरपोर्ट तक पहुंच अत्यन्त सुगम हो जाएगी.
यह मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में अधिसूचित न होने से सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार की योजनाओं में सम्मिलित नहीं हो पा रहा है. इसके व्यापक महत्व को दृष्टिगत रखते हुए इसे राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किये जाने का उन्होंने केन्द्रीय मंत्री गडकरी से अनुरोध किया. केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सभी मांगों पर गहनता से विचार कर उचित समाधान निकाला जाएगा. देवभूमि उत्तराखंड के चारोंधामों में श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत केन्द्र सरकार द्वारा हर संभव मदद की जाएगी. मुख्यमंत्री द्वारा जिन समस्याओं से अवगत किया गया, उनका राज्य हित में शीघ्र समाधान किया जाएगा.
पढ़ें- कोरोना कर्फ्यू के नियमों में बदलाव, सरकार बोली- किसी के दबाव में नहीं आएंगे
केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से भी की मुलाकात
इसके बाद मुख्यमंत्री तीरथ ने केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (CM tirath meet ravi shankar prasad) से भी मुलाकात की. सीएम तीरथ ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (ravi shankar prasad) को बताया कि उत्तराखंड में state led मॉडल के अन्तर्गत भारत नेट फेज-2 परियोजना (bharat net phase-2 project in uttarakhand) की सैद्धांतिक स्वीकृति पूर्व में प्राप्त हो चुकी है. उन्होंने परियोजना की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति प्रदान किये जाने का अनुरोध किया.
इंडिया एंटरप्राइज आर्किटेक्चर परियोजना
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड में इंडिया एंटरप्राइज आर्किटेक्चर परियोजना (india enterprise architecture project) की स्वीकृति प्रदान करने का भी अनुरोध किया. इससे कृषि, स्वास्थ्य और शिक्षा आदि विभागों की कार्य प्रणाली के कम्यूटीकरण में मदद मिल सकेगी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने FTSCs के गठन और इनके संचालन हेतु वांछित धनराशि उपलब्ध कराने का भी अनुरोध किया. मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री से राज्य के 10 जनपदों के लिए 78 नोटरी पदों के सृजन पर सहमति प्रदान करने के साथ ही जिला नैनीताल हेतु 4 नोटरी पदों के सृजन के लिए भेजे गये प्रस्ताव को अनुमोदित करने का अनुरोध किया.