देहरादून: राजधानी में कुछ रोज पहले दो समुदायों के बीच हुई तनावपूर्ण स्थिति को पुलिस ने सूझ-बूझ और शांतिपूर्ण ढंग से निपटाया था. पुलिस की इसी कला के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत भी कायल हो गए हैं. उन्होंने राजधानी पुलिस की जमकर तारीफ की है. पुलिस की तारीफ करते हुए सीएम ने कहा कि हम देश में शांती व्यवस्था के लिए जाने जाते हैं, लिहाजा शांति व्यवस्था हमारी प्राथमिकता है और इसमें जो खलल डालने का काम करेगा, उसे बर्दाश्त नही किया जाएगा.
पढ़ेंः हल्द्वानी में बनेगी पहली ऑर्गेनिक मंडी, किसानों को मिलेगा लाभ
दरअसल, कुछ रोज पहले झारखंड में तबरेज हत्याकांड को लेकर देहरादून में एक समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था. प्रदर्शन के दौरान दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए. जिसके बाद बवाल शुरू हो गया. इस तरह दो समुदायों के बीच बढ़ते तनाव से निपटने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने देहरादून पुलिस की प्रशंसा की है और देहरादून पुलिस को धन्यवाद भी दिया है.
पढ़ेंः फर्जी फाइनेंस कंपनी खोलकर शातिर पति-पत्नी ने लगाया लाखों का चूना, मुकदमा दर्ज
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि हमारा राज्य देवभूमि के नाम से जाना जाता है और इस राज्य की ये विशेषता बनी रहनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि इस राज्य ने देश की हर विषम परिस्थितियों में देश को शांति का पाठ पढ़ाया है और इस तरह की घटनाओं की राज्य में कोई जगह नहीं. सीएम रावत ने कहा कि राज्य की शांति व्यवस्था में अगर कोई विघ्न बाधा डालता है तो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.