ETV Bharat / state

CM ने शुरू की 'स्वरोजगार के प्रेरणास्रोत' मुहिम, लोगों का मिला सहयोग

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोगों की आर्थिकी को ध्यान में रखते हुए 'स्वरोजगार के प्रेरणास्रोत' एक मुहिम शुरू की है, जिसके जरिए प्रदेश सरकार तमाम योजनाओं के जरिए लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास कर रही है.

Dehradun Latest News
देहरादून न्यूज
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 9:15 PM IST

देहरादून: लॉकडाउन के चलते देश-विदेश से राज्य में लौटे प्रवासियों को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने 'स्वरोजगार के प्रेरणास्रोत' हैशटैग के साथ ट्विटर पर एक मुहिम शुरू की है. इस मुहिम को लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है.

CM ने शुरू की 'स्वरोजगार के प्रेरणास्रोत' मुहिम.

लाखों की संख्या में कुशल और मेहनती लोग कोरोना वायरस के चलते मजबूरन प्रदेश वापस लौटे हैं, जिसके बाद अब इन सभी लोगों के सामने रोजगार और अर्थिकी का संकट है. ऐसे में प्रदेश सरकार द्वारा तमाम योजनाओं के जरिए लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. तो वहीं, राज्य में कई ऐसे युवा हैं जो कि स्वरोजगार के जरिए खुद का काम शुरू कर चुके हैं. ऐसे ही कुछ लोगों को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने 'स्वरोजगार के प्रेरणास्रोत' मुहिम चला रहे हैं. उत्तराखंड सरकार की इस मुहिम को लोगों का समर्थन मिल रहा है.

  • कल्जीखाल के डाँग गांव में स्थित अनुज बिष्ट के इस पोल्ट्रीफार्म में मुर्ग़े की बाँग साफ़ साफ़ सुनी जा सकती है। मुझे विश्वास है कि अनुज के ये सफल प्रयास प्रदेश के अन्य युवाओँ को भी जागृत कर कुछ नया करने को प्रेरित करेंगे #स्वरोज़गार_के_प्रेरणास्त्रोत pic.twitter.com/1EpFfo3npj

    — Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) June 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- मुनस्यारी-मिलम-दुंग पैदल मार्ग खस्ताहाल, बल्लियों पर चलकर गश्त करने चीन सीमा पर जा रहे जवान

  • आज के #स्वरोज़गार_के_प्रेरणास्रोत बागेश्वर ज़िले की क़ांडा तहसील के कंडेकणयाल गाँव के २४ वर्षीय पवन हैं जिन्होंने दिल्ली वापिस जाने का इरादा छोड़ अपने ही क्षेत्र में एक सलून खोल ना सिर्फ़ स्वयं के लिए स्वरोज़गार सृजित किया बल्कि एक और साथी को रोज़गार दिया pic.twitter.com/Og02qlODGy

    — Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) June 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने इस संबंध में कहा कि वह हमेशा स्वरोजगार के पक्षधर रहे हैं. अब हालात ऐसे हैं कि लोगों को खुद अपने आसपास स्वरोजगार की संभावनाएं तलाशनी होंगी. इसके साथ ही अब हमें इसी तरह से जीवन जीना होगा.

देहरादून: लॉकडाउन के चलते देश-विदेश से राज्य में लौटे प्रवासियों को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने 'स्वरोजगार के प्रेरणास्रोत' हैशटैग के साथ ट्विटर पर एक मुहिम शुरू की है. इस मुहिम को लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है.

CM ने शुरू की 'स्वरोजगार के प्रेरणास्रोत' मुहिम.

लाखों की संख्या में कुशल और मेहनती लोग कोरोना वायरस के चलते मजबूरन प्रदेश वापस लौटे हैं, जिसके बाद अब इन सभी लोगों के सामने रोजगार और अर्थिकी का संकट है. ऐसे में प्रदेश सरकार द्वारा तमाम योजनाओं के जरिए लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. तो वहीं, राज्य में कई ऐसे युवा हैं जो कि स्वरोजगार के जरिए खुद का काम शुरू कर चुके हैं. ऐसे ही कुछ लोगों को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने 'स्वरोजगार के प्रेरणास्रोत' मुहिम चला रहे हैं. उत्तराखंड सरकार की इस मुहिम को लोगों का समर्थन मिल रहा है.

  • कल्जीखाल के डाँग गांव में स्थित अनुज बिष्ट के इस पोल्ट्रीफार्म में मुर्ग़े की बाँग साफ़ साफ़ सुनी जा सकती है। मुझे विश्वास है कि अनुज के ये सफल प्रयास प्रदेश के अन्य युवाओँ को भी जागृत कर कुछ नया करने को प्रेरित करेंगे #स्वरोज़गार_के_प्रेरणास्त्रोत pic.twitter.com/1EpFfo3npj

    — Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) June 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- मुनस्यारी-मिलम-दुंग पैदल मार्ग खस्ताहाल, बल्लियों पर चलकर गश्त करने चीन सीमा पर जा रहे जवान

  • आज के #स्वरोज़गार_के_प्रेरणास्रोत बागेश्वर ज़िले की क़ांडा तहसील के कंडेकणयाल गाँव के २४ वर्षीय पवन हैं जिन्होंने दिल्ली वापिस जाने का इरादा छोड़ अपने ही क्षेत्र में एक सलून खोल ना सिर्फ़ स्वयं के लिए स्वरोज़गार सृजित किया बल्कि एक और साथी को रोज़गार दिया pic.twitter.com/Og02qlODGy

    — Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) June 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने इस संबंध में कहा कि वह हमेशा स्वरोजगार के पक्षधर रहे हैं. अब हालात ऐसे हैं कि लोगों को खुद अपने आसपास स्वरोजगार की संभावनाएं तलाशनी होंगी. इसके साथ ही अब हमें इसी तरह से जीवन जीना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.