देहरादून: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 7 मार्च को अंतिम चरण का मतदान होना है. ऐसे में आज यानि 4 मार्च से सीएम पुष्कर सिंह धामी वाराणसी दौरे पर रहेंगे और पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. यूपी चुनाव के लिए छह चरण का मतदान संपन्न हो चुका है और 7 मार्च को अंतिम चरण में पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी सहित 54 सीटों पर मतदान होना बाकी हैं. ऐसे में सभी की नजर वाराणसी सीट पर टिकी हुई हैं. यही वजह है कि सीएम धामी भी वाराणसी में बीजेपी के पक्ष में चुनावी बिगुल फूंकेंगे.
गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी भी 4 और 5 मार्च को वाराणसी में रहेंगे. इस दौरान वह रोड-शो करने के साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री 5 मार्च को खजूरी गांव में एक रैली को संबोधित करेंगे. रोड शो तीन विधानसभा क्षेत्रों कैंट, वाराणसी उत्तर और वाराणसी दक्षिण के लिए होगा. मोदी का काशी विश्वनाथ मंदिर जाने का भी कार्यक्रम है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड BJP में फिर भीतरघात की आहट, राजेश शुक्ला बोले- किच्छा में भी हुआ खेल
यूपी में 7 मार्च को सातवें चरण के चुनाव के लिए मतदान होने हैं, जिसमें 9 जिलों की 54 सीटों पर मतदान होने है. 7 मार्च को यूपी के आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर, चंदौली, और सोनभद्र जिले में मतदान होंगे.
बता दें कि 14 फरवरी को उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुए थे. 10 मार्च को उत्तराखंड, यूपी सहित 5 राज्यों के चुनावी परिणाम आने वाला है. वहीं, हर दल मतगणना से पहले अपनी जीत का दावा कर रहा है.