ETV Bharat / state

मसूरी में 212 वाहनों के लिए पार्किंग एरिया बनकर तैयार, 20 दिसंबर को CM धामी करेंगे उद्घाटन - सीएम धामी करेंगे उद्घाटन

मसूरी में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने नवनिर्मित कार पार्किंग का निरीक्षण किया. बता दें कि 20 दिसंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस पार्किंग स्थल का लोकार्पण करेंगे.

cabinet minister ganesh joshi
नवनिर्मित पार्किंग स्थल का निरीक्षण
author img

By

Published : Dec 18, 2021, 8:58 PM IST

मसूरी: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का ड्रीम प्रोजेक्ट मसूरी पेट्रोल पंप के पास 212 वाहनों की पार्किंग बनकर तैयार हो गई है. जिसका मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 20 दिसंबर को लोकार्पण करेंगे. जिसको लेकर कैबिनेट मंत्री ने पार्किंग का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्माण कार्यों में किसी प्रकार की कोई कमी ना हो इसको लेकर दिशा निर्देश दिए.

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा मसूरी वासियों की वर्षों पुरानी मांग कार पार्किंग को जनता के लिए समर्पित किया जाएगा. जिससे यहां लगने वाले जाम से काफी हद तक राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि इस पार्किंग में सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं.

मसूरी लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता चंद्र मोहन पांडे ने बताया कि 32 करोड़ की लागत से पार्किंग का निर्माण किया गया है. जिसमें 212 गाड़ियों के पार्किंग की क्षमता है. पार्किंग को पर्यटन विभाग के सुपुर्द किया जाएगा. जिसका संचालन एवं रखरखाव पर्यटन विभाग करेगा.

मसूरी में 212 वाहनों के लिए पार्किंग एरिया बनकर तैयार.

ये भी पढ़ें: सतपाल महाराज ने चौबट्टाखाल में किया करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा 20 दिसंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी मसूरी में पार्किंग का लोकार्पण करेंगे. साथ ही टाउन हॉल की सौगात देंगे. वहीं, मसूरी में जीरो प्वाइंट में 500 वाहनों की पार्किंग का शिलान्यास करेंगे. शिफन कोर्ट विस्थापितों के लिए पालिका प्रशासन द्वारा दी गई जमीन पर हंस कॉलोनी बनाने के लिए भूमि पूजन किया जाएगा. इसके साथ ही सीएम कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.

उन्होंने कहा विपक्ष के पास कोई भी मुद्दा अब बचा नहीं है. शिफन कोर्ट को लेकर भी कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा भूमि पूजन किया जाना है. जल्द ही शिफन कोर्ट के निवासियों को छत मुहैया करवा दी जाएगी. बहुत संघर्ष करने के बाद मसूरी पेट्रोल पंप के पास पार्किंग का निर्माण हो पाया है, जिससे मसूरी वासियों को काफी राहत मिलेगी. जिससे जाम से भी मुक्ति मिलेगी. वहीं, मंत्री ने ने एक होटल के प्रांगण में जरूरतमंद और गरीबों को कंबल वितरित किए.

वहीं, गणेश जोशी ने मसूरी गर्ल्स इंटर कॉलेज में खेल मैदान का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने स्कूल को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया. साथ ही छात्राओं को ब्लेजर-कोट के साथ म्यूजिक सिस्टम देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में मसूरी गर्ल्स इंटर कॉलेज प्रदेश का नंबर वन स्कूल बनाने के लिए वह पूरा सहयोग करेंगे.

मसूरी: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का ड्रीम प्रोजेक्ट मसूरी पेट्रोल पंप के पास 212 वाहनों की पार्किंग बनकर तैयार हो गई है. जिसका मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 20 दिसंबर को लोकार्पण करेंगे. जिसको लेकर कैबिनेट मंत्री ने पार्किंग का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्माण कार्यों में किसी प्रकार की कोई कमी ना हो इसको लेकर दिशा निर्देश दिए.

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा मसूरी वासियों की वर्षों पुरानी मांग कार पार्किंग को जनता के लिए समर्पित किया जाएगा. जिससे यहां लगने वाले जाम से काफी हद तक राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि इस पार्किंग में सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं.

मसूरी लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता चंद्र मोहन पांडे ने बताया कि 32 करोड़ की लागत से पार्किंग का निर्माण किया गया है. जिसमें 212 गाड़ियों के पार्किंग की क्षमता है. पार्किंग को पर्यटन विभाग के सुपुर्द किया जाएगा. जिसका संचालन एवं रखरखाव पर्यटन विभाग करेगा.

मसूरी में 212 वाहनों के लिए पार्किंग एरिया बनकर तैयार.

ये भी पढ़ें: सतपाल महाराज ने चौबट्टाखाल में किया करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा 20 दिसंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी मसूरी में पार्किंग का लोकार्पण करेंगे. साथ ही टाउन हॉल की सौगात देंगे. वहीं, मसूरी में जीरो प्वाइंट में 500 वाहनों की पार्किंग का शिलान्यास करेंगे. शिफन कोर्ट विस्थापितों के लिए पालिका प्रशासन द्वारा दी गई जमीन पर हंस कॉलोनी बनाने के लिए भूमि पूजन किया जाएगा. इसके साथ ही सीएम कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.

उन्होंने कहा विपक्ष के पास कोई भी मुद्दा अब बचा नहीं है. शिफन कोर्ट को लेकर भी कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा भूमि पूजन किया जाना है. जल्द ही शिफन कोर्ट के निवासियों को छत मुहैया करवा दी जाएगी. बहुत संघर्ष करने के बाद मसूरी पेट्रोल पंप के पास पार्किंग का निर्माण हो पाया है, जिससे मसूरी वासियों को काफी राहत मिलेगी. जिससे जाम से भी मुक्ति मिलेगी. वहीं, मंत्री ने ने एक होटल के प्रांगण में जरूरतमंद और गरीबों को कंबल वितरित किए.

वहीं, गणेश जोशी ने मसूरी गर्ल्स इंटर कॉलेज में खेल मैदान का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने स्कूल को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया. साथ ही छात्राओं को ब्लेजर-कोट के साथ म्यूजिक सिस्टम देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में मसूरी गर्ल्स इंटर कॉलेज प्रदेश का नंबर वन स्कूल बनाने के लिए वह पूरा सहयोग करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.