ETV Bharat / state

क्या लोकसभा चुनाव 2024 में जीत की गारंटी है 3 राज्यों में BJP को मिली विक्ट्री? जानें धामी सरकार के ओपिनियन - 2024 लोकसभा चुनाव

lok sabha election 2024 सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 3 राज्यों में मिली जीत को लोकसभा चुनाव 2024 में जीत की गारंटी बताया है. सीएम धामी और उनके मंत्रियों ने विधानसभा चुनाव में मिली जीत का असर आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में देखने का दावा किया है.

CM DHAMI
सीएम पुष्कर सिंह धामी
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 6, 2023, 8:30 PM IST

भाजपा ने किया लोकसभा चुनाव 2024 में जीत का दावा.

देहरादूनः देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को तीन राज्य (राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़) में बड़ी जीत मिली है. जीत के बाद से ही इन राज्यों के साथ ही देश भर में भाजपा कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. इन विधानसभा चुनाव में मिली जीत का असर आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में देखने को मिल सकता है. यही वजह है कि भाजपा 2024 लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत का दम भरती नजर आ रही है. साथ ही दावा कर रही है कि इन राज्यों के चुनाव परिमाण भाजपा के लिए लोकसभा चुनाव में जीत की गारंटी है.

सीएम पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि पांच राज्यों के चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जनता का रुझान भाजपा को मिला है. तीन राज्यों की जनता ने पूरे देश के सामने रखा भी है. लिहाजा, 2024 लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी. सीएम ने कहा कि वो पार्टी के एक सामान्य से कार्यकर्ता हैं. राज्यों के चुनाव के दौरान पार्टी ने उन्हें जहां भेजा, वे वहां गए. पार्टी जो काम उनको देगी, वो करते रहेंगे.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड का हिंदुत्व कार्ड भाजपा को दिलाएगा देशभर में लीड! क्या धार्मिक एजेंडों को तय कर रही देवभूमि?

तीन राज्यों में भाजपा को मिली बड़ी जीत पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि इन पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान करीब 14 विधानसभाओं में वो गए थे, जिसमें से 12 विधानसभाओं में भाजपा प्रत्याशी विजयी हुए हैं. लिहाजा अच्छी परफॉर्मेंस रही है. साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ही विजन था जिससे ये संभव हो पाया है. जनता ने पीएम मोदी की गारंटी पर ही वोट दिए हैं. हालांकि, कांग्रेस के अंदर अंतर्द्वंद था. सनातन को लेकर मुख्यमंत्रियों की जो लड़ाई थी, उसी के चलते एक दूसरे को हराने में लगे थे. उसी के कारण ऐसा हुआ है.

देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में तीन राज्यों में भाजपा को बहुमत हासिल हुआ है. जिसको लेकर देश भर के भाजपा नेता काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. साथ ही लोकसभा चुनाव में भाजपा के जीत की गारंटी बता रहे हैं. इसी क्रम में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि विपक्ष के तमाम कुप्रयासों को जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है. ऐसे में 2024 लोकसभा चुनाव में हैट्रिक लगेगी और पीएम मोदी फिर प्रधानमंत्री बनकर देश को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाएंगे.

भाजपा ने किया लोकसभा चुनाव 2024 में जीत का दावा.

देहरादूनः देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को तीन राज्य (राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़) में बड़ी जीत मिली है. जीत के बाद से ही इन राज्यों के साथ ही देश भर में भाजपा कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. इन विधानसभा चुनाव में मिली जीत का असर आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में देखने को मिल सकता है. यही वजह है कि भाजपा 2024 लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत का दम भरती नजर आ रही है. साथ ही दावा कर रही है कि इन राज्यों के चुनाव परिमाण भाजपा के लिए लोकसभा चुनाव में जीत की गारंटी है.

सीएम पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि पांच राज्यों के चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जनता का रुझान भाजपा को मिला है. तीन राज्यों की जनता ने पूरे देश के सामने रखा भी है. लिहाजा, 2024 लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी. सीएम ने कहा कि वो पार्टी के एक सामान्य से कार्यकर्ता हैं. राज्यों के चुनाव के दौरान पार्टी ने उन्हें जहां भेजा, वे वहां गए. पार्टी जो काम उनको देगी, वो करते रहेंगे.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड का हिंदुत्व कार्ड भाजपा को दिलाएगा देशभर में लीड! क्या धार्मिक एजेंडों को तय कर रही देवभूमि?

तीन राज्यों में भाजपा को मिली बड़ी जीत पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि इन पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान करीब 14 विधानसभाओं में वो गए थे, जिसमें से 12 विधानसभाओं में भाजपा प्रत्याशी विजयी हुए हैं. लिहाजा अच्छी परफॉर्मेंस रही है. साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ही विजन था जिससे ये संभव हो पाया है. जनता ने पीएम मोदी की गारंटी पर ही वोट दिए हैं. हालांकि, कांग्रेस के अंदर अंतर्द्वंद था. सनातन को लेकर मुख्यमंत्रियों की जो लड़ाई थी, उसी के चलते एक दूसरे को हराने में लगे थे. उसी के कारण ऐसा हुआ है.

देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में तीन राज्यों में भाजपा को बहुमत हासिल हुआ है. जिसको लेकर देश भर के भाजपा नेता काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. साथ ही लोकसभा चुनाव में भाजपा के जीत की गारंटी बता रहे हैं. इसी क्रम में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि विपक्ष के तमाम कुप्रयासों को जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है. ऐसे में 2024 लोकसभा चुनाव में हैट्रिक लगेगी और पीएम मोदी फिर प्रधानमंत्री बनकर देश को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.