ETV Bharat / state

Illegal Mining: सीएम धामी ने डीजीपी अशोक कुमार को किया तलब, अवैध खनन पर जताई नाराजगी - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड में खनन माफिया के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि अब वो पुलिस पर भी हमला करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. ऐसे ही एक मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डीजीपी अशोक कुमार को तलब किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 27, 2023, 4:25 PM IST

Updated : Feb 27, 2023, 4:48 PM IST

सीएम धामी ने डीजीपी अशोक कुमार को किया तलब

देहरादून: उत्तराखंड में आए दिन खनन माफिया की गुंडागर्दी के मामले सामने आते रहते हैं. कई बार तो सामने आया है कि खनन माफिया पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर भी हमला कर देते हैं. खनन माफियाओं की वजह से सरकार की छवि भी धूमिल हो रही है. यही कारण है कि अब खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डीजीपी अशोक कुमार को तलब किया है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डीजीपी को किया तलब: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डीजीपी अशोक कुमार को सख्त निर्देश दिए हैं कि अवैध खनन के जुड़े मामलों में आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए. खनन माफिया के खिलाफ किसी भी कीमत पर नरमी न बरती जाए. दरअसल, हाल ही में कैंट कोतवाली क्षेत्र के जैंतनवाला में अवैध खनन का मामला सामने आया था.
पढ़ें- Illegal mining in Kosi river: कोर्ट के आदेश को भी नहीं मान रहे अधिकारी, HC ने सचिव खनन किया तलब

अवैध खनन रोकने गए सिपाही पर चढ़ाई थी ट्रैक्टर ट्रॉली: बताया जा रहा है कि अवैध खनन की सूचना मिलने पर जब कैंट कोतवाली का सिपाही मौके पर पहुंचा और अवैध खनन से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को रोकने का प्रयास किया तो ड्राइवर ने सिपाही पर ट्रैक्टर ट्रॉली चढ़ा दी. इस घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. अभी भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. वहीं, सिपाही का देहरादून के निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

सिपाही को कुचलने वाले ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार करने का आदेश: इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सिपाही पर ट्रैक्टर ट्रॉली चढ़ाने वाले आरोपी के बारे में डीजीपी अशोक कुमार से जानकारी ली गई है. साथ ही उन्हें सख्त निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए. यही नहीं मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अगर इसमें विभाग के अधिकारी भी सम्मिलित हैं, तो उन पर भी कठोर कार्रवाई की जाए.

सीएम धामी ने डीजीपी अशोक कुमार को किया तलब

देहरादून: उत्तराखंड में आए दिन खनन माफिया की गुंडागर्दी के मामले सामने आते रहते हैं. कई बार तो सामने आया है कि खनन माफिया पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर भी हमला कर देते हैं. खनन माफियाओं की वजह से सरकार की छवि भी धूमिल हो रही है. यही कारण है कि अब खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डीजीपी अशोक कुमार को तलब किया है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डीजीपी को किया तलब: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डीजीपी अशोक कुमार को सख्त निर्देश दिए हैं कि अवैध खनन के जुड़े मामलों में आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए. खनन माफिया के खिलाफ किसी भी कीमत पर नरमी न बरती जाए. दरअसल, हाल ही में कैंट कोतवाली क्षेत्र के जैंतनवाला में अवैध खनन का मामला सामने आया था.
पढ़ें- Illegal mining in Kosi river: कोर्ट के आदेश को भी नहीं मान रहे अधिकारी, HC ने सचिव खनन किया तलब

अवैध खनन रोकने गए सिपाही पर चढ़ाई थी ट्रैक्टर ट्रॉली: बताया जा रहा है कि अवैध खनन की सूचना मिलने पर जब कैंट कोतवाली का सिपाही मौके पर पहुंचा और अवैध खनन से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को रोकने का प्रयास किया तो ड्राइवर ने सिपाही पर ट्रैक्टर ट्रॉली चढ़ा दी. इस घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. अभी भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. वहीं, सिपाही का देहरादून के निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

सिपाही को कुचलने वाले ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार करने का आदेश: इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सिपाही पर ट्रैक्टर ट्रॉली चढ़ाने वाले आरोपी के बारे में डीजीपी अशोक कुमार से जानकारी ली गई है. साथ ही उन्हें सख्त निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए. यही नहीं मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अगर इसमें विभाग के अधिकारी भी सम्मिलित हैं, तो उन पर भी कठोर कार्रवाई की जाए.

Last Updated : Feb 27, 2023, 4:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.