ETV Bharat / state

CM Dhami Warning: फाइलों के चक्कर में अधर में लटकी भर्तियां तो खैर नहीं, CM धामी ने दिया अल्टीमेटम - उत्तराखंड लोक सेवा आयोग

उत्तराखंड में कई बार ऐसा देखने को मिला है कि शासन और प्रशासन में बैठे अधिकारी अपने आप को सरकार से ऊपर समझते हैं. अधिकारियों के इसी रवैये से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों खफा चल रहे हैं. उन्होंने मुख्य सचिव को काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को चिन्हित करने और उन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. हालांकि मुख्यमंत्री के इस निर्देश के बाद कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 18, 2023, 5:35 PM IST

Updated : Feb 18, 2023, 9:18 PM IST

फाइलों के चक्कर में अधर में लटकी भर्तियां तो खैर नहीं

देहरादून: उत्तराखंड शासन में अधिकारियों के मनमानी और ढुलमुल रवैए का मामला कई बार सामने आ चुका है. प्रदेश के तमाम मंत्री भी कई बार अधिकारियों की मनमर्जी के खिलाफ आवाज बुलंद कर चुके हैं, लेकिन अधिकारी है कि सुनने का नाम ही नहीं लेते हैं. अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर से अधिकारियों की लापरवाही पर सख्त रूख अख्तियार किया है. सरकारी भर्तियों के अधियाचन भेजने में अधिकारियों की सुस्त गति पर नकेल कसने को लेकर मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं, जिसके बाद से ही उत्तराखंड में सियासत शुरू हो गई है.

सरकारी भर्तियों में एक के बाद एक पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद से ही राज्य सरकार पर दबाव बढ़ता जा रहा है, जिसे देखते हुए भर्ती परीक्षाओं जल्दी से जल्दी कराने का सरकार दबाव बना हुआ है. ऐसे में सरकार ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग भी भर्ती कैलेंडर जारी करने के निर्देश दिए थे. सरकार के आदेश पर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने भर्ती कैलेंडर भी जारी कर दिया था, लेकिन समस्या ये है कि विभागों की ओर से भेजे गए कुछ भर्तियों के अधियाचन में कमियां होने के चलते आयोग ने लौटा दिया था.
पढ़ें- Kumaoni Holi: पहाड़ में रंग गुलाल का धमाल, खड़ी होली में थिरके मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

अधिकारियों की लापरवाही का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि विभागों को ओर से दोबारा अधियाचन भेजने में देरी की जा रही है, जिसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नाराजगी व्यक्त की है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले को गंभीरता से लिया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. साथ ही इस बात पर जोर दिया है कि मुख्य सचिव सभी विभागों के साथ बैठक करेंगे और अधियाचन भेजने में लापरवाही या सुस्त रवैया रखने वाले अधिकारियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे.

ऐसे में उम्मीद की जा रही है मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सरकारी भर्तियों की राह में रोड़ा अटकाने वाले विभागों के अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई हो सकती है या फिर भर्तियों की सुस्त प्रक्रिया में तेजी आ सकती है. बीजेपी के नेता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इस कदम की तारीफ कर रहे हैं.
पढ़ें- Mahashivratri पर सीएम ने बनखंडी महादेव मंदिर में मेले का किया शुभारंभ, नकल विरोधी कानून पर कही ये बात

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि धामी सरकार राज्य के विकास के लिए और युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए लगातार काम रही है, जिसमे सीएम धामी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे है कि राज्यहित से जुड़े किसी भी विषय पर कोई लापरवाही न बरती जाए. हालांकि कांग्रेस, बीजेपी नेताओं की सोच से इत्तेफाक नहीं रखते हैं. कांग्रेस नेता गरिमा दसौनी ने कहा कि बीजेपी सरकार में आपसी खींचतान के चलते युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है. अगर सरकार समय रहते जाग जाती तो शायद ये स्थिति नहीं होती.

बता दें कि, हाल ही में मुख्यमंत्री ने शासन के उच्च अधिकारियों के साथ हुई एक बैठक में नीतियों को बनाने में हो रही देरी पर भी चिंता जाहिर की थी. साथ ही सीएम ने नीति बनाने की प्रक्रिया को सरल बनाने का निर्देश भी दिया था, जिसको देखते हुए सीएम के निर्देश पर मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से सीएस को पत्र भी जारी किया गया. लिहाजा शासन ने नीतियों के बनाने में तेजी लाने को लेकर नई व्यवस्था लागू किए जाने के लिए सीएस ने नियोजन विभाग को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं. ऐसे में उम्मीद है कि सोमवार तक प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री का अनुमोदन भी हो जाएगा.

फाइलों के चक्कर में अधर में लटकी भर्तियां तो खैर नहीं

देहरादून: उत्तराखंड शासन में अधिकारियों के मनमानी और ढुलमुल रवैए का मामला कई बार सामने आ चुका है. प्रदेश के तमाम मंत्री भी कई बार अधिकारियों की मनमर्जी के खिलाफ आवाज बुलंद कर चुके हैं, लेकिन अधिकारी है कि सुनने का नाम ही नहीं लेते हैं. अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर से अधिकारियों की लापरवाही पर सख्त रूख अख्तियार किया है. सरकारी भर्तियों के अधियाचन भेजने में अधिकारियों की सुस्त गति पर नकेल कसने को लेकर मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं, जिसके बाद से ही उत्तराखंड में सियासत शुरू हो गई है.

सरकारी भर्तियों में एक के बाद एक पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद से ही राज्य सरकार पर दबाव बढ़ता जा रहा है, जिसे देखते हुए भर्ती परीक्षाओं जल्दी से जल्दी कराने का सरकार दबाव बना हुआ है. ऐसे में सरकार ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग भी भर्ती कैलेंडर जारी करने के निर्देश दिए थे. सरकार के आदेश पर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने भर्ती कैलेंडर भी जारी कर दिया था, लेकिन समस्या ये है कि विभागों की ओर से भेजे गए कुछ भर्तियों के अधियाचन में कमियां होने के चलते आयोग ने लौटा दिया था.
पढ़ें- Kumaoni Holi: पहाड़ में रंग गुलाल का धमाल, खड़ी होली में थिरके मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

अधिकारियों की लापरवाही का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि विभागों को ओर से दोबारा अधियाचन भेजने में देरी की जा रही है, जिसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नाराजगी व्यक्त की है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले को गंभीरता से लिया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. साथ ही इस बात पर जोर दिया है कि मुख्य सचिव सभी विभागों के साथ बैठक करेंगे और अधियाचन भेजने में लापरवाही या सुस्त रवैया रखने वाले अधिकारियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे.

ऐसे में उम्मीद की जा रही है मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सरकारी भर्तियों की राह में रोड़ा अटकाने वाले विभागों के अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई हो सकती है या फिर भर्तियों की सुस्त प्रक्रिया में तेजी आ सकती है. बीजेपी के नेता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इस कदम की तारीफ कर रहे हैं.
पढ़ें- Mahashivratri पर सीएम ने बनखंडी महादेव मंदिर में मेले का किया शुभारंभ, नकल विरोधी कानून पर कही ये बात

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि धामी सरकार राज्य के विकास के लिए और युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए लगातार काम रही है, जिसमे सीएम धामी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे है कि राज्यहित से जुड़े किसी भी विषय पर कोई लापरवाही न बरती जाए. हालांकि कांग्रेस, बीजेपी नेताओं की सोच से इत्तेफाक नहीं रखते हैं. कांग्रेस नेता गरिमा दसौनी ने कहा कि बीजेपी सरकार में आपसी खींचतान के चलते युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है. अगर सरकार समय रहते जाग जाती तो शायद ये स्थिति नहीं होती.

बता दें कि, हाल ही में मुख्यमंत्री ने शासन के उच्च अधिकारियों के साथ हुई एक बैठक में नीतियों को बनाने में हो रही देरी पर भी चिंता जाहिर की थी. साथ ही सीएम ने नीति बनाने की प्रक्रिया को सरल बनाने का निर्देश भी दिया था, जिसको देखते हुए सीएम के निर्देश पर मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से सीएस को पत्र भी जारी किया गया. लिहाजा शासन ने नीतियों के बनाने में तेजी लाने को लेकर नई व्यवस्था लागू किए जाने के लिए सीएस ने नियोजन विभाग को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं. ऐसे में उम्मीद है कि सोमवार तक प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री का अनुमोदन भी हो जाएगा.

Last Updated : Feb 18, 2023, 9:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.