ETV Bharat / state

CM धामी ने राजनाथ सिंह सहित कई वरिष्ठ नेताओं से की मुलाकात, उत्तराखंड के विकास पर चर्चा - मंत्री महेन्द्र नाथ पांडेय

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की. दिल्ली दौरे के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से शिष्टाचार भेंट की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 8:27 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर हैं. दिल्ली में उन्होंने कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की और उत्तराखंड से जुड़े तमाम विकास के मुद्दों पर चर्चा की. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सबसे पहले दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उनके आवास पर मिले. दोनों के बीच काफी लंबी बात हुई है.

बता दें कि उत्तराखंड की अंतरराष्ट्रीय सीमा चीन और नेपात से लगी हुई है. ऐसे में सीमांत इलाकों के विकास को लेकर केंद्र सरकार कई योजना पर काम रही है, जिसके बारे में दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई.

वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में ही हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से शिष्टाचार भेंट की. इसके अलावा सीएम धामी ने केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय के मंत्री महेन्द्र नाथ पांडेय से भेंट की. इस दौरान सीएम धामी ने उत्तराखंड में औद्योगिक विकास के लिये मिल रहे केंद्र सरकार के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया.
पढ़ें- प्रणव चैंपियन ने दून पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, 2024 का चुनाव सहारनपुर से लड़ने की बात कही

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से राज्य में इलेक्ट्रॉनिक चार्जिंग स्टेशन जल्द बनाने के लिए अनुरोध किया. उत्तराखंड में इलेक्ट्रिकल व्हीकल्स और बैटरी उत्पाद में निवेश के लिए सहायता का अनुरोध किया. साथ ही ऑटोमोटिव उद्योग में नवाचार और नई तकनीक पर शोध एवं प्रोत्साहन के लिए उत्तराखंड में इंडस्ट्री पार्टनर के साथ सेंटर ऑफ एक्सीलेंस शुरू करवाने का आग्रह किया. ताकि प्रदेश में दक्षता विकास, औद्योगिक विकास के साथ-साथ औद्योगिक निवेश भी आए. राज्य में निवेश बढ़ने से रोज़गार सृजन के अवसर बढ़ेंगे. केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने राज्य में औद्योगिक विकास के लिए केंद्र सरकार से हर संभव सहयोग के प्रति आश्वस्त किया.

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर हैं. दिल्ली में उन्होंने कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की और उत्तराखंड से जुड़े तमाम विकास के मुद्दों पर चर्चा की. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सबसे पहले दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उनके आवास पर मिले. दोनों के बीच काफी लंबी बात हुई है.

बता दें कि उत्तराखंड की अंतरराष्ट्रीय सीमा चीन और नेपात से लगी हुई है. ऐसे में सीमांत इलाकों के विकास को लेकर केंद्र सरकार कई योजना पर काम रही है, जिसके बारे में दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई.

वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में ही हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से शिष्टाचार भेंट की. इसके अलावा सीएम धामी ने केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय के मंत्री महेन्द्र नाथ पांडेय से भेंट की. इस दौरान सीएम धामी ने उत्तराखंड में औद्योगिक विकास के लिये मिल रहे केंद्र सरकार के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया.
पढ़ें- प्रणव चैंपियन ने दून पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, 2024 का चुनाव सहारनपुर से लड़ने की बात कही

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से राज्य में इलेक्ट्रॉनिक चार्जिंग स्टेशन जल्द बनाने के लिए अनुरोध किया. उत्तराखंड में इलेक्ट्रिकल व्हीकल्स और बैटरी उत्पाद में निवेश के लिए सहायता का अनुरोध किया. साथ ही ऑटोमोटिव उद्योग में नवाचार और नई तकनीक पर शोध एवं प्रोत्साहन के लिए उत्तराखंड में इंडस्ट्री पार्टनर के साथ सेंटर ऑफ एक्सीलेंस शुरू करवाने का आग्रह किया. ताकि प्रदेश में दक्षता विकास, औद्योगिक विकास के साथ-साथ औद्योगिक निवेश भी आए. राज्य में निवेश बढ़ने से रोज़गार सृजन के अवसर बढ़ेंगे. केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने राज्य में औद्योगिक विकास के लिए केंद्र सरकार से हर संभव सहयोग के प्रति आश्वस्त किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.