ETV Bharat / state

CM पुष्कर सिंह धामी ने सुनी लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश - PUSHKAR SINGH DHAMI LISTENED TO THE PROBLEMS

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जनता की समस्याओं को लेकर काफी गंभीर हैं. यही कारण है कि वे लगातार लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं. मंगलवार को मुख्यमंत्री ने सीएम आवास पर लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं.

Chief Minister Janata Darbar
मुख्यमंत्री जनता दरबार
author img

By

Published : Apr 26, 2022, 10:18 PM IST

देहरादूनः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में जनता दरबार (janta darbar) का आयोजन किया. इस जनता दरबार में बड़ी संख्या में पहुंचे प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने सीएम धामी से मुलाकात करते हुए अपनी समस्याओं से अवगत कराया. सीएम धामी ने सभी की समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को जन समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जन समस्याओं का त्वरित निराकरण अधिकारियों की जिम्मेदारी है. आम जनता को अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए बार-बार मुख्यमंत्री तक ना आना पड़े, यह सुनिश्चित करना अधिकारियों का दायित्व है. जन समस्याओं का तुरंत निराकरण अधिकारियों की नैतिक जिम्मेदारी भी है. मुख्यमंत्री से अपनी समस्याए लेकर आने वालों में सभी धर्मों एवं वर्गों के लोग शामिल थे.
ये भी पढ़ेंः देहरादून में कोस्ट गार्ड भर्ती केंद्र जल्द खोलें, केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने डीजी कोस्ट गार्ड को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार सबका साथ सबका विकास एवं सबके विश्वास की भावना के साथ सभी की समस्याओं के समाधान के प्रति संकल्पबद्ध है. जन समस्याओं का त्वरित निराकरण राज्य सरकार की प्रतिबद्धता है. हमने प्रदेश की जनता से जो भी वादे किए हैं तथा राज्य के विकास के लिए जो भी संकल्प लिए हैं, उन्हें समयबद्धता के साथ पूरा किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सभी समस्याओं और शिकायतों का रिकार्ड रखने और उन पर की जा रही कार्रवाई का फालोअप भी करने के निर्देश दिए.

देहरादूनः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में जनता दरबार (janta darbar) का आयोजन किया. इस जनता दरबार में बड़ी संख्या में पहुंचे प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने सीएम धामी से मुलाकात करते हुए अपनी समस्याओं से अवगत कराया. सीएम धामी ने सभी की समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को जन समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जन समस्याओं का त्वरित निराकरण अधिकारियों की जिम्मेदारी है. आम जनता को अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए बार-बार मुख्यमंत्री तक ना आना पड़े, यह सुनिश्चित करना अधिकारियों का दायित्व है. जन समस्याओं का तुरंत निराकरण अधिकारियों की नैतिक जिम्मेदारी भी है. मुख्यमंत्री से अपनी समस्याए लेकर आने वालों में सभी धर्मों एवं वर्गों के लोग शामिल थे.
ये भी पढ़ेंः देहरादून में कोस्ट गार्ड भर्ती केंद्र जल्द खोलें, केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने डीजी कोस्ट गार्ड को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार सबका साथ सबका विकास एवं सबके विश्वास की भावना के साथ सभी की समस्याओं के समाधान के प्रति संकल्पबद्ध है. जन समस्याओं का त्वरित निराकरण राज्य सरकार की प्रतिबद्धता है. हमने प्रदेश की जनता से जो भी वादे किए हैं तथा राज्य के विकास के लिए जो भी संकल्प लिए हैं, उन्हें समयबद्धता के साथ पूरा किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सभी समस्याओं और शिकायतों का रिकार्ड रखने और उन पर की जा रही कार्रवाई का फालोअप भी करने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.