डोईवाला: देहरादून-ऋषिकेश हाईवे पर एयरपोर्ट के पास रानीपोखरी में बीते शुक्रवार को जाखन नदी पर बना जो पुल टूटा था, उसका सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पांच महीने के अंदर पुल का निर्माण कर दिया जाएगा और नियमों का सरलीकरण किया जायेगा.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि एक हफ्ते के अंदर वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था कर दी जायेगी. साथ ही पुल के नीचे खनन को लेकर कांग्रेस ने जो सवाल खड़े किए थे, उस पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री के साथ एनडीआरएफ, लोक निर्माण विभाग, वन विभाग की टीम डीएम आर राजेश के अलावा तमाम अधिकारी मौजूद रहे.
पढ़ें- घायलों ने रानीपोखरी पुल हादसे का आंखों देखा हाल सुनाया, कैसे दो हिस्सों में बंटा पुल...सुनिए
बीते शुक्रवार को भारी बारिश के बाद जाखन नदी उफान पर आ गई थी. जाखन नदी के उफान पर आने से देहरादून-ऋषिकेश हाईवे पर रानीपोखरी में बना पुल टूट गया था. इस मामले में सरकार की तरफ से पहले ही जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं. वहीं सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया है.
पढ़ें- त्रिवेंद्र की विस सीट में 2 साल में 4 पुल ध्वस्त, देखें खस्ताहाल पुलों का इतिहास
इस पुल के टूटने से देहरादून-ऋषिकेश के बीच सफर करने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना कर पड़ रहा है. क्योंकि अब उन्हें देहरादून से ऋषिकेश जाने के लिए लंबा सफर तय करना पड़ रहा है. वहीं ऋषिकेश से जौलीग्रांट एयरपोर्ट की दूरी भी 11 से 15 किमी ज्यादा हो गई है.