ETV Bharat / state

CM धामी ने किया विश्व स्तरीय मिनी झील का शिलान्यास, आशा वर्करों को दी सौगात

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निरंजनपुर स्थित मछली तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया. अब इसे विश्व स्तरीय मिनी झील के तौर पर विकसित किया जाएगा. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आशा वर्करों का मानदेय 1500 रुपए बढ़ाया गया है. साथ ही सीएम ने 100 दिन की उपलब्धियां भी गिनाईं.

mini lake
मिनी झील
author img

By

Published : Oct 12, 2021, 8:03 PM IST

Updated : Oct 12, 2021, 8:55 PM IST

देहरादूनः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को आईटीबीपी निरंजनपुर स्थित विश्व स्तरीय मिनी झील के सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने झील के सौंदर्यीकरण और भव्य निर्माण के लिए मदद मुहैया कराने की घोषणा की. ऐसे में माना जा रहा है कि इस झील के निर्माण से पर्यटन में इजाफा होगा.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कैबिनेट बैठक के दौरान लंबे समय से चली आ रही आशा वर्करों की मांग को पूरा किया है. उनके मानदेय के अंतर्गत ₹1000 और प्रोत्साहन राशि के रूप में ₹500 बढ़ा दिए हैं. सरकारी गल्ला विक्रेताओं का लंबित पड़ा भुगतान भी जल्द कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि उपनल से संबंधित कार्मिकों के मानदेय में 10 वर्ष से कम के कार्मिकों को ₹2000 प्रतिमाह और 10 वर्ष से ऊपर कार्मिकों को ₹3000 प्रतिमाह मानदेय के रूप में वृद्धि की जाएगी.

मिनी झील का शिलान्यास.

ये भी पढ़ेंः खुशखबरीः धामी सरकार ने 33 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के खाते में भेजी प्रोत्साहन राशि

100 दिन के कार्यकाल में लिए 330 फैसलेः मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा मुख्य सेवक के रूप में 101 दिन में करीब 330 से ज्यादा फैसले लिए गए हैं. कोरोना काल में पर्यटन से जुड़े होटल कारोबारियों, टैक्सी चालकों जैसे अनेक प्रभावित लोगों के लिए सरकार की ओर से 200 करोड़ का राहत पैकेज घोषित किया गया. उन्होंने कहा मलिन बस्तियों को आने वाले 3 साल में मालिकाना हक मिले, इस पर सरकार कार्य कर रही है. सरकार जनता की सेवा में समर्पित है.

युवाओं को दिया रहा रोजगारः सीएम धामी ने कहा सरकार युवाओं को रोजगार देने पर कार्य कर रही है. विभिन्न विभागों में रिक्त चल रहे 24,000 पदों पर भर्ती और युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्रत्येक जिले में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत ऋण वितरित किए जा रहे हैं. सरकार समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक मदद पहुंचाने का कार्य कर रही है. उन्होंने कहा जनता की मांग को देखते हुए सरकार आगे भी कई फैसले लेगी.

ये भी पढ़ेंः कैबिनेट: 29 प्रस्तावों पर मुहर, उपनलकर्मियों का मानदेय बढ़ा, आशाओं के लिए खुशखबरी

आध्यात्मिक और सांस्कृतिक राजधानी बनेगा उत्तराखंडः उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर आगे बढ़ रहा है. साथ ही विश्व में शक्तिशाली भारत, आत्मनिर्भर भारत के रूप में उभर रहा है. आने वाले समय में उत्तराखंड को देश का नंबर वन राज्य बनाएंगे. साथ ही उत्तराखंड को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक राजधानी बनाने पर कार्य करेंगे. उत्तराखंड का विकास सभी के सामूहिक विकास से ही संभव है.

देहरादूनः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को आईटीबीपी निरंजनपुर स्थित विश्व स्तरीय मिनी झील के सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने झील के सौंदर्यीकरण और भव्य निर्माण के लिए मदद मुहैया कराने की घोषणा की. ऐसे में माना जा रहा है कि इस झील के निर्माण से पर्यटन में इजाफा होगा.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कैबिनेट बैठक के दौरान लंबे समय से चली आ रही आशा वर्करों की मांग को पूरा किया है. उनके मानदेय के अंतर्गत ₹1000 और प्रोत्साहन राशि के रूप में ₹500 बढ़ा दिए हैं. सरकारी गल्ला विक्रेताओं का लंबित पड़ा भुगतान भी जल्द कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि उपनल से संबंधित कार्मिकों के मानदेय में 10 वर्ष से कम के कार्मिकों को ₹2000 प्रतिमाह और 10 वर्ष से ऊपर कार्मिकों को ₹3000 प्रतिमाह मानदेय के रूप में वृद्धि की जाएगी.

मिनी झील का शिलान्यास.

ये भी पढ़ेंः खुशखबरीः धामी सरकार ने 33 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के खाते में भेजी प्रोत्साहन राशि

100 दिन के कार्यकाल में लिए 330 फैसलेः मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा मुख्य सेवक के रूप में 101 दिन में करीब 330 से ज्यादा फैसले लिए गए हैं. कोरोना काल में पर्यटन से जुड़े होटल कारोबारियों, टैक्सी चालकों जैसे अनेक प्रभावित लोगों के लिए सरकार की ओर से 200 करोड़ का राहत पैकेज घोषित किया गया. उन्होंने कहा मलिन बस्तियों को आने वाले 3 साल में मालिकाना हक मिले, इस पर सरकार कार्य कर रही है. सरकार जनता की सेवा में समर्पित है.

युवाओं को दिया रहा रोजगारः सीएम धामी ने कहा सरकार युवाओं को रोजगार देने पर कार्य कर रही है. विभिन्न विभागों में रिक्त चल रहे 24,000 पदों पर भर्ती और युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्रत्येक जिले में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत ऋण वितरित किए जा रहे हैं. सरकार समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक मदद पहुंचाने का कार्य कर रही है. उन्होंने कहा जनता की मांग को देखते हुए सरकार आगे भी कई फैसले लेगी.

ये भी पढ़ेंः कैबिनेट: 29 प्रस्तावों पर मुहर, उपनलकर्मियों का मानदेय बढ़ा, आशाओं के लिए खुशखबरी

आध्यात्मिक और सांस्कृतिक राजधानी बनेगा उत्तराखंडः उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर आगे बढ़ रहा है. साथ ही विश्व में शक्तिशाली भारत, आत्मनिर्भर भारत के रूप में उभर रहा है. आने वाले समय में उत्तराखंड को देश का नंबर वन राज्य बनाएंगे. साथ ही उत्तराखंड को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक राजधानी बनाने पर कार्य करेंगे. उत्तराखंड का विकास सभी के सामूहिक विकास से ही संभव है.

Last Updated : Oct 12, 2021, 8:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.