ETV Bharat / state

कोरोना की रोकथामः सीएम धामी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ की हाई लेवल मीटिंग - कोरोना की रोकथाम

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कोविड 19 की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. सीएम धामी ने कहा कि अभी कोरोना गया नहीं है. सभी को सावधान रहने की जरूरत है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 22, 2022, 1:36 PM IST

Updated : Dec 22, 2022, 2:21 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कोविड-19 की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉ. राजेश कुमार, मुख्य सचिव एसएस संधु, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीजीपी अशोक कुमार मौजूद रहे.

गौरतलब है कि चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर दुनिया को डरना शुरू कर दिया है. वहीं, भारत सरकार कोरोना का लेकर एहतियात बरत रही है. क्योंकि चीन में मिला कोरोना का नया वैरिएंट BF7 (Variant BF7) के 4 मरीज भारत में मिले हैं. जिससे भारत में भी हड़कंप मचा हुआ है. कोरोना के बढ़ते खतरे को रोकने के लिए उत्तराखंड सरकार भी नई एसओपी जारी करने पर विचार कर रही है. वहीं, पूरे मामले में सीएम धामी ने कहा है कि हमने कोविड-19 से निपटने के लिए भारत सरकार के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे.
ये भी पढ़ेंः दुनियाभर में कोरोना के नये वेरियंट की दहशत, पीएम मोदी आज करेंगे समीक्षा बैठक

वहीं, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि भारत सरकार भी चीन में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर नजर बनाए हुए है, जिसको देखकर वह जल्दी अपनी गाइडलाइन देगी. उसके बाद उत्तराखंड सरकार भी कोरोना की नई गाइडलाइन जारी करेगा.

वहीं, गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कोरोना की आंशका को देखते हुए इससे जुड़ी तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक भी करेंगे. इसके अलावा कोविड से दिल्ली में होने वाली मौत के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज आपात बैठक बुलाई है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शाम चार बजे समीक्षा बैठक करेंगे.

देहरादून: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कोविड-19 की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉ. राजेश कुमार, मुख्य सचिव एसएस संधु, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीजीपी अशोक कुमार मौजूद रहे.

गौरतलब है कि चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर दुनिया को डरना शुरू कर दिया है. वहीं, भारत सरकार कोरोना का लेकर एहतियात बरत रही है. क्योंकि चीन में मिला कोरोना का नया वैरिएंट BF7 (Variant BF7) के 4 मरीज भारत में मिले हैं. जिससे भारत में भी हड़कंप मचा हुआ है. कोरोना के बढ़ते खतरे को रोकने के लिए उत्तराखंड सरकार भी नई एसओपी जारी करने पर विचार कर रही है. वहीं, पूरे मामले में सीएम धामी ने कहा है कि हमने कोविड-19 से निपटने के लिए भारत सरकार के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे.
ये भी पढ़ेंः दुनियाभर में कोरोना के नये वेरियंट की दहशत, पीएम मोदी आज करेंगे समीक्षा बैठक

वहीं, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि भारत सरकार भी चीन में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर नजर बनाए हुए है, जिसको देखकर वह जल्दी अपनी गाइडलाइन देगी. उसके बाद उत्तराखंड सरकार भी कोरोना की नई गाइडलाइन जारी करेगा.

वहीं, गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कोरोना की आंशका को देखते हुए इससे जुड़ी तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक भी करेंगे. इसके अलावा कोविड से दिल्ली में होने वाली मौत के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज आपात बैठक बुलाई है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शाम चार बजे समीक्षा बैठक करेंगे.

Last Updated : Dec 22, 2022, 2:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.