ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना: CM धामी ने तीन छात्राओं को दिए चेक, सरकार उठाएगी पढ़ाई का पूरा खर्च - देहरादून ताजा समाचार टुडे

कोरोना काल में अपने माता-पिता को खोने वाले छात्रों की मदद के लिए उत्तराखंड सरकार ने मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना चला रखी है. इस योजना के तहत बुधवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने तीन छात्रों को चेक वितरित किए.

mukhyamantri vatsalya yojana
मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना
author img

By

Published : Nov 24, 2021, 5:12 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून महिला प्रौद्योगिकी संस्थान की तीन छात्राओं को पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता दी. इसके लिए तीनों छात्राओं को मुख्यमंत्री ने खुद चेक दिए.

सीएम पुषकर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत मुख्यमंत्री आवास में महिला प्रौद्योगिकी संस्थान देहरादून की तीन छात्राओं को चेक प्रदान किये. मुख्यमंत्री द्वारा कम्प्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग की तृतीय वर्ष की छात्रा गरिमा शर्मा को 1,70,950 रुपए का चेक दिया गया है. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की चतुर्थ वर्ष की छात्रा अलविना खानम को 56,100 रुपए का चेक दिया गया. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की चतुर्थ वर्ष की छात्रा शिप्रा नेगी को 27,500 रूपये का चेक प्रदान किया गया.

पढ़ें- उत्तराखंड कांग्रेस की पहली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक जारी, 2022 चुनाव के टिकट दावेदारों पर मंथन

मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत इन छात्राओं का 1 मार्च 2020 से 31 मार्च 2022 की अवधि का लिया गया शुल्क महिला प्रौद्योगिकी संस्थान देहरादून द्वारा वापस किया गया है. भविष्य में भी संस्थान द्वारा इन छात्राओं से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा 2 अगस्त 2021 को कोविड-19 में अपने अभिभावकों को खोने वाले बच्चों के लिए मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना शुरू की गई थी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में जिन बच्चों ने अपने अभिभावकों को खोया है, उनकी इस कमी को कभी दूर नहीं किया जा सकता है. लेकिन सरकार का प्रयास है कि इन बच्चों की जो भी मदद हो सकती है, वह राज्य सरकार करेगी.

पढ़ें- विधानसभा सीट की उम्मीदवारी पर कांग्रेस में गुटबाजी, इन दो युवाओं ने ठोकी ताल

दून यूनिवर्सिटी के प्रोफेसरों और कर्मचारियों ने अपना एक दिन का वेतन करीब 1,52,601 रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया है. ये मदद बीते दिनों कुमाऊं मंडल में आई आपदा के दृष्टिगत दी गई है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को यह चेक दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल ने सौंपा.

देहरादून: मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून महिला प्रौद्योगिकी संस्थान की तीन छात्राओं को पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता दी. इसके लिए तीनों छात्राओं को मुख्यमंत्री ने खुद चेक दिए.

सीएम पुषकर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत मुख्यमंत्री आवास में महिला प्रौद्योगिकी संस्थान देहरादून की तीन छात्राओं को चेक प्रदान किये. मुख्यमंत्री द्वारा कम्प्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग की तृतीय वर्ष की छात्रा गरिमा शर्मा को 1,70,950 रुपए का चेक दिया गया है. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की चतुर्थ वर्ष की छात्रा अलविना खानम को 56,100 रुपए का चेक दिया गया. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की चतुर्थ वर्ष की छात्रा शिप्रा नेगी को 27,500 रूपये का चेक प्रदान किया गया.

पढ़ें- उत्तराखंड कांग्रेस की पहली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक जारी, 2022 चुनाव के टिकट दावेदारों पर मंथन

मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत इन छात्राओं का 1 मार्च 2020 से 31 मार्च 2022 की अवधि का लिया गया शुल्क महिला प्रौद्योगिकी संस्थान देहरादून द्वारा वापस किया गया है. भविष्य में भी संस्थान द्वारा इन छात्राओं से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा 2 अगस्त 2021 को कोविड-19 में अपने अभिभावकों को खोने वाले बच्चों के लिए मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना शुरू की गई थी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में जिन बच्चों ने अपने अभिभावकों को खोया है, उनकी इस कमी को कभी दूर नहीं किया जा सकता है. लेकिन सरकार का प्रयास है कि इन बच्चों की जो भी मदद हो सकती है, वह राज्य सरकार करेगी.

पढ़ें- विधानसभा सीट की उम्मीदवारी पर कांग्रेस में गुटबाजी, इन दो युवाओं ने ठोकी ताल

दून यूनिवर्सिटी के प्रोफेसरों और कर्मचारियों ने अपना एक दिन का वेतन करीब 1,52,601 रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया है. ये मदद बीते दिनों कुमाऊं मंडल में आई आपदा के दृष्टिगत दी गई है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को यह चेक दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल ने सौंपा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.