देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दिल्ली नहीं जा रहे हैं. दोपहर बाद मुख्यमंत्री धामी का दिल्ली दौरा अचानक कैसिंल हो गया. दिल्ली में उनका केन्द्रीय नेताओं से मुलाकात करने का कार्यक्रम था. वहीं दिल्ली में पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर भी चर्चा होने की भी संभावना थी. लेकिन अंतिम समय पर ये कार्यक्रम रद्द हो गया. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं. वहीं सीएम धामी ने देहरादून में कई अन्य मुद्दों पर भी पत्रकारों के साथ चर्चा की.
पावर शॉर्टेज पर ये कहा: CM धामी ने पावर शॉर्टेज पर कहा कि हमने इसको लेकर समीक्षा की है. हमें बिजली की कमी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. हम इससे जुड़े सारे इंतजाम कर रहे हैं. दरअसल, इन दिनों ये चर्चा जोरों पर है कि रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण प्राकृतिक गैस की जो आपूर्ति बाधित हुई है, उससे भारत में भी बिजली उत्पादन पर असर पड़ेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि बिजली के रेट जो बढ़ रहे हैं, उनको लेकर के भी लगातार सरकार मॉनिटरिंग कर रही है. प्रदेश के लिए जो भी बेहतर होगा उसी के हिसाब से फैसला लिया जाएगा.
पढ़ें-गणेश जोशी ने राहुल गांधी को 'पप्पू' और सोनिया गांधी को बताया 'बबली', कहा- कांग्रेस डूबता हुआ जहाज
मोदी आ सकते हैं केदारनाथ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पीएम मोदी का उत्तराखंड और केदार बाबा से गहरा नाता रहा है. पीएम मोदी समय-समय पर बाबा केदार के दर्शन करने के लिए आते रहते हैं. वहीं, पीएम मोदी के नेतृत्व में ही बदरीनाथ का मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है. उम्मीद है कि इस बार भी पीएम मोदी बाबा केदार के दर्शन करने के लिए आ सकते हैं.
मुस्लिम यूनिवर्सिटी पर एक बार फिर से कांग्रेस को घेरा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर से मुस्लिम यूनिवर्सिटी पर कांग्रेस को घेरा है. बता दें कि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने हाल ही में कांग्रेस के मुस्लिम यूनिवर्सिटी के बयान को लेकर जांच की बात कही थी, जिस सीएम धामी ने कहा कि यह जांच का विषय तो है ही, लेकिन कांग्रेस की तुष्टीकरण की मानसिकता बेहद पुरानी है और यह जगजाहिर है. कांग्रेस हमेशा से तुष्टीकरण करती आई है.