ऋषिकेश: इन दिनों बीजेपी में गतिरोध देखने को मिल रहा है. विधायक उमेश शर्मा काऊ और मंत्री हरक सिंह रावत की नाराजगी साफ तौर से देखी जा रही है. वहीं, दोनों कई मामलों में पार्टी के विचारों के विपरीत जाकर बयान भी दे रहे हैं. इतना सब कुछ होने के बावजूद उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी सबकुछ ठीक बता रहे हैं.
ऋषिकेश पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पार्टी में कुछ भी गलत नहीं चल रहा है. सब कुछ ठीक है. बीजेपी के सभी विधायक मेरे साथ हैं. कोई भी खिलाफ नहीं है. मैं सैनिक का बेटा और पार्टी का सिपाही हूं. पार्टी ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है, मैं उससे पीछे हटने वाला नहीं हूं. सैनिक अपने कार्य को बिना अंजाम तक पहुंचाये पीछे नहीं हटता. इसी तरह का संस्कार मुझे मेरे पिता से मिला है.
ये भी पढ़ें: CM धामी ने योग नगरी रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, निर्माणाधीन सुरंग का भी लिया जायजा
दरअसल पिछले कुछ दिनों से बीजेपी विधायक उमेश शर्मा काऊ अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. हरक सिंह रावत और उमेश शर्मा काऊ ने तो पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर कई बड़े बयान भी दिए हैं. इतना सबकुछ होने के बावजूद सीएम पुष्कर सिंह धामी को कुछ भी गलत नहीं लग रहा है.