ETV Bharat / state

उद्योगों में तकनीकी उलझनों को सरल किया जाएगा, PHD चैंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक में बोले CM धामी - सीएम पुष्कर सिंह धामी

पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल प्रतिभाग किया. इस दौरान उन्होंने कहा उत्तराखंड में उद्योगों से जुड़े लोगों की समस्याओं का सरलीकरण कर समाधान किया जा रहा है.

CM attended PHD Chamber of Commerce meeting
PHD चैंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 7:53 PM IST

देहरादून: सीएम पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री आवास से पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल प्रतिभाग किया. इस दौरान उन्होंने कहा किसी समाज और राष्ट्र की उन्नति में उद्योगों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. उत्तराखंड में उद्योगों से जुड़े लोगों की समस्याओं का सरलीकरण कर समाधान किया जा रहा है.

सीएम धामी ने कहा उत्तराखंड में जितने भी उद्योग स्थापित हुए हैं, उनकी समस्याओं को दूर कर उनके विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे. पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने राज्य को औद्योगिक पैकेज दिया था, जिससे प्रदेश में बड़ी संख्या में उद्योगों की स्थापना हुई. भविष्य में राज्य में और अधिक उद्योग स्थापित हों, इसके लिये उद्यमी ही हमारे ब्रांड एम्बेसडर हैं.

ये भी पढ़ें: गांधी जयंती पर गांवों में जाएगी कांग्रेस, रात्रि प्रवास कर नेता बताएंगे पार्टी की नीति

उन्होंने कहा इन्वेस्टर्स समिट के बाद उद्योगपतियों का रूझान उत्तराखंड के प्रति तेजी से बढ़ा है. राज्य का वातावरण पूर्णतः उद्योगों के अनुकूल है. संपूर्ण देश में यह संदेश जाना चाहिए कि उत्तराखंड उद्योगों के लिए एक श्रेष्ठ डेस्टिनेशन है. सरकार और उद्योगपतियों के बीच लगातार संवाद किये जा रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है. कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार से राज्य को पूरा सहयोग मिल रहा है. सड़क, रेल एवं हवाई कनेक्टिविटी राज्य में तेजी से बढ़ रही है. आने वाला समय उत्तराखंड में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए बहुत अच्छा होगा.

देहरादून: सीएम पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री आवास से पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल प्रतिभाग किया. इस दौरान उन्होंने कहा किसी समाज और राष्ट्र की उन्नति में उद्योगों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. उत्तराखंड में उद्योगों से जुड़े लोगों की समस्याओं का सरलीकरण कर समाधान किया जा रहा है.

सीएम धामी ने कहा उत्तराखंड में जितने भी उद्योग स्थापित हुए हैं, उनकी समस्याओं को दूर कर उनके विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे. पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने राज्य को औद्योगिक पैकेज दिया था, जिससे प्रदेश में बड़ी संख्या में उद्योगों की स्थापना हुई. भविष्य में राज्य में और अधिक उद्योग स्थापित हों, इसके लिये उद्यमी ही हमारे ब्रांड एम्बेसडर हैं.

ये भी पढ़ें: गांधी जयंती पर गांवों में जाएगी कांग्रेस, रात्रि प्रवास कर नेता बताएंगे पार्टी की नीति

उन्होंने कहा इन्वेस्टर्स समिट के बाद उद्योगपतियों का रूझान उत्तराखंड के प्रति तेजी से बढ़ा है. राज्य का वातावरण पूर्णतः उद्योगों के अनुकूल है. संपूर्ण देश में यह संदेश जाना चाहिए कि उत्तराखंड उद्योगों के लिए एक श्रेष्ठ डेस्टिनेशन है. सरकार और उद्योगपतियों के बीच लगातार संवाद किये जा रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है. कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार से राज्य को पूरा सहयोग मिल रहा है. सड़क, रेल एवं हवाई कनेक्टिविटी राज्य में तेजी से बढ़ रही है. आने वाला समय उत्तराखंड में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए बहुत अच्छा होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.