ETV Bharat / state

डिप्लोमा इंजीनियर्स अधिवेशन में शामिल हुए CM धामी, महासंघ की मांगों पर दिया आश्वासन - डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ

सीएम धामी आज देहरादून के निरंजन फार्म में आयोजित उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के 11वें अधिवेशन में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस अधिवेशन के मंथन से जो अमृत निकलेगा, वह कार्य के प्रति सभी लोगों को प्रेरणा देगा और नई ऊर्जा का संचार करेगा.

Diploma Engineers Convention
डिप्लोमा इंजीनियर्स अधिवेशन
author img

By

Published : Apr 11, 2022, 4:25 PM IST

देहरादूनः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को दून विश्वविद्यालय रोड स्थित निरंजन फार्म में उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के ग्यारहवें अधिवेशन में प्रतिभाग किया. उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के एकादश अधिवेशन में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस अधिवेशन में मंथन से जो अमृत निकलेगा, वह कार्य के प्रति सभी लोगों को प्रेरणा देगा और नई ऊर्जा का संचार करेगा. डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ ने विभिन्न बिन्दुओं की जो मांग रखी है, उन मांगों का समाधान करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अपर मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन से वार्ता कर डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के पदाधिकारी सभी समस्याओं से अवगत कराएं, जिन समस्याओं का जल्द निराकरण हो सकता है, किया जाएगा. सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य की मांग के लिए राज्य आंदोलनकारियों द्वारा बहुत संघर्ष किया गया. राज्य आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप प्रदेश के विकास के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करने होंगे. उत्तराखंड एक युवा राज्य है. वर्ष 2025 में जब हम उत्तराखंड राज्य की रजत जयंती मनाएंगे, उस समय उत्तराखंड हर क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में होगा. उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने की हमारे समक्ष चुनौती है. इसके लिए सरकार द्वारा हर प्रयास किए जा रहे हैं. जन सहयोग एवं जन भागीदारी से उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः धामी सरकार 2.0 में अटैकिंग मूड में CM, सहकारिता और वन विभाग के भ्रष्टाचार पर एक्शन का ये है मतलब

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में सभी वर्गों के लोगों ने जन सेवा के लिए अपने आप को झोंकने का सराहनीय कार्य किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश का मुख्य सेवक होने के नाते उनका प्रयास है कि कर्मचारियों की हर समस्याओं का समाधान हो. प्रदेश की वित्तीय स्थिति एवं संसाधन किस दिशा में जा रहे हैं, इसका उत्तर हम सबको मिलकर खोजना होगा. प्रदेश के समग्र विकास के लिए सभी वर्गों का विकास जरूरी है. सरकार का प्रयास है कि समाज के अंतिम पंक्ति पर खड़े लोगों तक सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की विकास यात्रा सबकी सामूहिक यात्रा है. उत्तराखंड के विकास के लिए सबको पूर्ण मनोयोग, ऊर्जा, लगन व निष्ठा से कार्य करना होगा.

देहरादूनः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को दून विश्वविद्यालय रोड स्थित निरंजन फार्म में उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के ग्यारहवें अधिवेशन में प्रतिभाग किया. उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के एकादश अधिवेशन में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस अधिवेशन में मंथन से जो अमृत निकलेगा, वह कार्य के प्रति सभी लोगों को प्रेरणा देगा और नई ऊर्जा का संचार करेगा. डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ ने विभिन्न बिन्दुओं की जो मांग रखी है, उन मांगों का समाधान करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अपर मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन से वार्ता कर डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के पदाधिकारी सभी समस्याओं से अवगत कराएं, जिन समस्याओं का जल्द निराकरण हो सकता है, किया जाएगा. सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य की मांग के लिए राज्य आंदोलनकारियों द्वारा बहुत संघर्ष किया गया. राज्य आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप प्रदेश के विकास के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करने होंगे. उत्तराखंड एक युवा राज्य है. वर्ष 2025 में जब हम उत्तराखंड राज्य की रजत जयंती मनाएंगे, उस समय उत्तराखंड हर क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में होगा. उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने की हमारे समक्ष चुनौती है. इसके लिए सरकार द्वारा हर प्रयास किए जा रहे हैं. जन सहयोग एवं जन भागीदारी से उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः धामी सरकार 2.0 में अटैकिंग मूड में CM, सहकारिता और वन विभाग के भ्रष्टाचार पर एक्शन का ये है मतलब

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में सभी वर्गों के लोगों ने जन सेवा के लिए अपने आप को झोंकने का सराहनीय कार्य किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश का मुख्य सेवक होने के नाते उनका प्रयास है कि कर्मचारियों की हर समस्याओं का समाधान हो. प्रदेश की वित्तीय स्थिति एवं संसाधन किस दिशा में जा रहे हैं, इसका उत्तर हम सबको मिलकर खोजना होगा. प्रदेश के समग्र विकास के लिए सभी वर्गों का विकास जरूरी है. सरकार का प्रयास है कि समाज के अंतिम पंक्ति पर खड़े लोगों तक सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की विकास यात्रा सबकी सामूहिक यात्रा है. उत्तराखंड के विकास के लिए सबको पूर्ण मनोयोग, ऊर्जा, लगन व निष्ठा से कार्य करना होगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.