ETV Bharat / state

CM पुष्कर सिंह धामी का ऐलान, उत्तराखंड में मुफ्त बनेगा आयुष्मान कार्ड - Ayushman Bharat scheme

देहरादून में आयुष्मान भारत योजना के तीन साल पूरे होने पर आरोग्य मंथन 3.0 कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में सीएम पुष्कर धामी ने आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कोई शुल्क नहीं लेने की घोषणा की.

CM pushkar singh Dhami
आयुष्मान भारत योजना
author img

By

Published : Sep 23, 2021, 5:21 PM IST

Updated : Sep 23, 2021, 6:34 PM IST

देहरादून: आयुष्मान भारत योजना के 3 वर्ष पूरे होने पर आईएसबीटी देहरादून स्थित एक होटल में स्वास्थ्य विभाग का आरोग्य मंथन 3.0 कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सीएम पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत अच्छा कार्य करने वाले 12 अस्पतालों को सम्मानित किया जाएगा.

इस मौके पर सीएम धामी ने आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कोई शुल्क नहीं लिए जाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि सरकार इस शुल्क का भुगतान करेगी. आयुष्मान योजना के तहत सभी अस्पतालों का भुगतान एक सप्ताह के अंदर किया जाएगा. धामी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को स्वास्थ्य के क्षेत्र में विश्व की सबसे बड़ी आयुष्मान भारत योजना दी है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज देश हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है.

सीएम ने कहा आत्मनिर्भर भारत की दिशा में देश तेजी से आगे बढ़ा है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में इस महत्वपूर्ण योजना को लाने के लिए मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड की जनता की ओर से उनका आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा इस योजना का आम जनता को सीधा लाभ मिल रहा है. स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में देश में सराहनीय कार्य हुए हैं. आज भारत में मेगा कोविड वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है.

CM पुष्कर सिंह धामी का ऐलान

ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव से पहले AAP का सियासी दांव, 25 सितंबर से निकालेगी 'रोजगार गारंटी यात्रा'

प्रधानमंत्री मोदी के पद्चिन्हों पर चलकर राज्य में विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जा रहा है. प्रदेश के सभी परिवारों को राज्य में अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना में शामिल किया गया है. इस योजना के तहत अभी तक प्रदेश में लगभग 3.5 लाख लोग अपना उपचार करा चुके हैं, जिस पर 460 करोड़ रूपये का खर्च हुआ है.

उन्होंने कहा कि पहले यदि परिवार में कोई बीमार होता था तो कई परिवार बिलों का भुगतान करने में असमर्थ होते थे. इसलिए मरीज इलाज करवाने में असहज महसूस करते थे. अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना में जो भी कमी है, उन कमियों को दूर किया जाएगा.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा पर्वतीय क्षेत्रों में निजी अस्पताल खोलने पर सरकार मानकों में शिथिलता प्रदान करने के साथ ही आर्थिक सहयोग भी करेगी. आयुष्मान भारत और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए सभी सूचीबद्ध अस्पतालों में योजना संबंधी जानकारी के बोर्ड लगाने होंगे. आयुष्मान कार्ड से वंचित लोगों के लिए विभाग द्वारा ब्लॉक स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जायेगा.

देहरादून: आयुष्मान भारत योजना के 3 वर्ष पूरे होने पर आईएसबीटी देहरादून स्थित एक होटल में स्वास्थ्य विभाग का आरोग्य मंथन 3.0 कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सीएम पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत अच्छा कार्य करने वाले 12 अस्पतालों को सम्मानित किया जाएगा.

इस मौके पर सीएम धामी ने आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कोई शुल्क नहीं लिए जाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि सरकार इस शुल्क का भुगतान करेगी. आयुष्मान योजना के तहत सभी अस्पतालों का भुगतान एक सप्ताह के अंदर किया जाएगा. धामी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को स्वास्थ्य के क्षेत्र में विश्व की सबसे बड़ी आयुष्मान भारत योजना दी है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज देश हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है.

सीएम ने कहा आत्मनिर्भर भारत की दिशा में देश तेजी से आगे बढ़ा है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में इस महत्वपूर्ण योजना को लाने के लिए मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड की जनता की ओर से उनका आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा इस योजना का आम जनता को सीधा लाभ मिल रहा है. स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में देश में सराहनीय कार्य हुए हैं. आज भारत में मेगा कोविड वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है.

CM पुष्कर सिंह धामी का ऐलान

ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव से पहले AAP का सियासी दांव, 25 सितंबर से निकालेगी 'रोजगार गारंटी यात्रा'

प्रधानमंत्री मोदी के पद्चिन्हों पर चलकर राज्य में विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जा रहा है. प्रदेश के सभी परिवारों को राज्य में अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना में शामिल किया गया है. इस योजना के तहत अभी तक प्रदेश में लगभग 3.5 लाख लोग अपना उपचार करा चुके हैं, जिस पर 460 करोड़ रूपये का खर्च हुआ है.

उन्होंने कहा कि पहले यदि परिवार में कोई बीमार होता था तो कई परिवार बिलों का भुगतान करने में असमर्थ होते थे. इसलिए मरीज इलाज करवाने में असहज महसूस करते थे. अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना में जो भी कमी है, उन कमियों को दूर किया जाएगा.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा पर्वतीय क्षेत्रों में निजी अस्पताल खोलने पर सरकार मानकों में शिथिलता प्रदान करने के साथ ही आर्थिक सहयोग भी करेगी. आयुष्मान भारत और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए सभी सूचीबद्ध अस्पतालों में योजना संबंधी जानकारी के बोर्ड लगाने होंगे. आयुष्मान कार्ड से वंचित लोगों के लिए विभाग द्वारा ब्लॉक स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जायेगा.

Last Updated : Sep 23, 2021, 6:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.