देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून और आसपास के इलाकों में रविवार देर रात से हो रही लगातार बारिश के बाद नुकसान की खबरें सामने आई हैं. दूसरी तरफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने शासन प्रशासन को अलर्ट करते हुए पीड़ितों को हर संभव मदद देने की बात कही है.
प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हो रहे बारिश ने जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त किया है. इस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस भारी बारिश को लेकर सभी जिला प्रशासन को अलर्ट मोड (rain alert in uttarakhand) पर रखा गया है.
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रभारी मंत्री अपने-अपने जनपदों की निगरानी कर रहे हैं और खुद उनके द्वारा भी इस आपदा की घड़ी में पूरी मॉनिटरिंग करने का काम किया जा रहा है. जिससे जनता को राहत और बचाव कार्य में देरी ना हो सके.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश की आशंका, रहिए सतर्क
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य के लिए मॉनसून सीजन हमेशा ही आपदाओं से भरा रहता है. ऐसे में सरकार पूरी तरीके से अलर्ट है और कोशिश यही है कि आम जनता को परेशानियां कम से कम हो. गौरतलब है कि पिछले 19 और 20 अगस्त को आई आपदा में एक दर्जन शव बरामद हो चुके हैं. जबकि 8 लोग अभी भी लापता है. इसके अलावा कई घायल भी हो चुके हैं.
तीन लोगों की मौतः देहरादून में देर रात से लगातार हो रही बारिश के बाद काठ बंगला में एक मकान ढह गया है. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में दो महिलाएं और एक बच्चा शामिल है. देर रात से लगातार हो रही बारिश के बाद जगह जगह से नुकसान की खबरें आ रही हैं. कई जगह पर जलभराव और कई जगह पर कृषि क्षेत्र को भारी बारिश के चलते नुकसान हुआ है.