ETV Bharat / state

उत्तराखंड में पर्यटन को पटरी पर लाने की कवायद, Caravan टूरिज्म को बढ़ावा देने पर जोर - उत्तराखंड में पर्यटन

उत्तराखंड में कोरोना महामारी की वजह से पटरी से उतरी पर्यटन व्यवसाय को एक बार फिर से बूस्ट देने के लिए पर्यटन एवं आतिथ्य सम्मेलन 2022 का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें खासकर Caravan टूरिज्म को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया.

Uttarakhand Tourism Conference
पर्यटन एवं आतिथ्य सम्मेलन 2022
author img

By

Published : Apr 9, 2022, 4:20 PM IST

Updated : Apr 9, 2022, 5:55 PM IST

देहरादूनः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पर्यटन एवं आतिथ्य सम्मेलन 2022 का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड में Caravan टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए तैयार की गई कारवां व मोटरहोम का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि अतिथि देवो भवः उत्तराखंड की परंपरा रही है. ऐसे में प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड आने वाले हर श्रद्धालुओं को सभी सुविधाएं उपलब्ध हों.

उत्तराखंड में पर्यटन व्यवसाय को फिर से पटरी पर लाने पर जोर दिया जा रहा है. बीते 2 साल कोरोना महामारी की वजह से पर्यटन व्यवसाय पूरी तरह से प्रभावित रहा, लेकिन इस बार पर्यटन व्यवसाय के पटरी पर लौटने की उम्मीद जताई जा रही है. यही वजह है कि उत्तराखंड पर्यटन विभाग अब सूबे में पर्यटन की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है, जिससे पर्यटन को फिर से बूस्ट किया जा सके.

उत्तराखंड में पर्यटन को पटरी पर लाने की कवायद.

ये भी पढ़ेंः चारधाम यात्रा 2022: शंकराचार्य की समाधि होगी आकर्षण का केंद्र, पहली बार यात्रियों की होगी जियो टैगिंग

इसी कड़ी में आज उत्तराखंड पर्यटन विभाग की ओर से पर्यटन एवं आतिथ्य सम्मेलन 2022 (Tourism and Hospitality Conference 2022) का आयोजन कर रहा है. जिसमें सीएम धामी ने शिरकत किया. इस कॉन्फ्रेंस में उत्तराखंड के टूरिज्म सेक्टर से जुड़े हर एक स्टेकहोल्डर को बुलाया गया है. स्टेकहोल्डर से प्रदेश में पर्यटन के माहौल को बेहतर बनाने पर चर्चा किया गया.

इस कार्यक्रम में होटल इंडस्ट्री, टूरिज्म इंडस्ट्री और एडवेंचर स्पोर्ट्स से जुड़े तमाम लोग शामिल हो रहे हैं. सरकार की ओर से प्रयास किया जा रहा है कि इन तमाम पर्यटन व्यवसायियों से जुड़े लोगों के साथ मिलकर उत्तराखंड की कमजोर हो चुकी पर्यटन व्यवसाय को एक बार फिर से खड़ा किया जाए. साथ ही उत्तराखंड को पर्यटन के क्षेत्र में आगे बढ़ाई जा सके.

देहरादूनः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पर्यटन एवं आतिथ्य सम्मेलन 2022 का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड में Caravan टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए तैयार की गई कारवां व मोटरहोम का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि अतिथि देवो भवः उत्तराखंड की परंपरा रही है. ऐसे में प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड आने वाले हर श्रद्धालुओं को सभी सुविधाएं उपलब्ध हों.

उत्तराखंड में पर्यटन व्यवसाय को फिर से पटरी पर लाने पर जोर दिया जा रहा है. बीते 2 साल कोरोना महामारी की वजह से पर्यटन व्यवसाय पूरी तरह से प्रभावित रहा, लेकिन इस बार पर्यटन व्यवसाय के पटरी पर लौटने की उम्मीद जताई जा रही है. यही वजह है कि उत्तराखंड पर्यटन विभाग अब सूबे में पर्यटन की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है, जिससे पर्यटन को फिर से बूस्ट किया जा सके.

उत्तराखंड में पर्यटन को पटरी पर लाने की कवायद.

ये भी पढ़ेंः चारधाम यात्रा 2022: शंकराचार्य की समाधि होगी आकर्षण का केंद्र, पहली बार यात्रियों की होगी जियो टैगिंग

इसी कड़ी में आज उत्तराखंड पर्यटन विभाग की ओर से पर्यटन एवं आतिथ्य सम्मेलन 2022 (Tourism and Hospitality Conference 2022) का आयोजन कर रहा है. जिसमें सीएम धामी ने शिरकत किया. इस कॉन्फ्रेंस में उत्तराखंड के टूरिज्म सेक्टर से जुड़े हर एक स्टेकहोल्डर को बुलाया गया है. स्टेकहोल्डर से प्रदेश में पर्यटन के माहौल को बेहतर बनाने पर चर्चा किया गया.

इस कार्यक्रम में होटल इंडस्ट्री, टूरिज्म इंडस्ट्री और एडवेंचर स्पोर्ट्स से जुड़े तमाम लोग शामिल हो रहे हैं. सरकार की ओर से प्रयास किया जा रहा है कि इन तमाम पर्यटन व्यवसायियों से जुड़े लोगों के साथ मिलकर उत्तराखंड की कमजोर हो चुकी पर्यटन व्यवसाय को एक बार फिर से खड़ा किया जाए. साथ ही उत्तराखंड को पर्यटन के क्षेत्र में आगे बढ़ाई जा सके.

Last Updated : Apr 9, 2022, 5:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.