ETV Bharat / state

CM पुष्कर धामी की पहल, अक्टूबर माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया - उत्तराखंड मुख्यमंत्री राहत कोष

उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदा को देखते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने अक्टूबर माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की है.

cm-pushkar-dhami
CM पुष्कर धामी
author img

By

Published : Oct 22, 2021, 7:44 PM IST

Updated : Oct 22, 2021, 10:18 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने एक माह का वेतन सीएम केयर फंड में देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने राज्य में आई प्राकृतिक आपदा के कारण मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने अक्टूबर माह का वेतन जमा करने के लिए अपर मुख्य सचिव, सचिवालय प्रशासन विभाग को निर्देश दिये हैं.

वहीं, सीएम धामी की पहल के बाद उत्तराखंड के सभी आईएएस अधिकारियों ने भी अपने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देना का फैसला लिया है. यह जानकारी उत्तराखंड आईएएस एसोसिएशन द्वारा दी गई है.

ये भी पढ़ें: धामी ने अपना एक माह का वेतन CM राहत कोष में दिया, पौड़ी में हालात का लिया जायजा

गौरतलब है कि आपदा के बाद से ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश में प्रभावित क्षेत्रों का दौरा और हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कई गांवों में जाकर प्रभावितों का हालचाल जानने की कोशिश की. साथ ही संबंधित अधिकारियों से प्रभावितों का हर संभव मदद पहुंचाने को कहा है. वहीं, मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपए और घरों की मरम्मत के लिए 1 लाख 9 हजार रुपए मुआवजा देने की घोषणा कर चुके हैं.

बता दें कि आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली जिले के आपदा प्रभावित नारायणबगड़ के डुंग्री गांव का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अतिवृष्टि के कारण भूस्खलन में लापता दो लोगों के परिजनों से भेंट मदद का भरोसा दिलाया. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार प्रभावित परिवारों की हरसंभव मदद करेगी. उन्होंने डुंग्री गांव में आपदा से हुए नुकसान का जायजा भी लिया और अधिकारियों को राहत व बचाव कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री धामी ने भरोसा दिलाया कि संसाधन की कमी नहीं होने दी जाएगी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने नलगांव में आपदा से मृतक के परिजनों को 4 लाख का चेक भी दिया. सीएम ने कहा कि आपदा की इस घड़ी मे सभी संयम बनाए रखें. सर्वेक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ पर्यटन एवं जिला प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. धनसिंह रावत, क्षेत्रीय विधायक मुन्नी देवी शाह भी मौजूद रहे.

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने एक माह का वेतन सीएम केयर फंड में देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने राज्य में आई प्राकृतिक आपदा के कारण मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने अक्टूबर माह का वेतन जमा करने के लिए अपर मुख्य सचिव, सचिवालय प्रशासन विभाग को निर्देश दिये हैं.

वहीं, सीएम धामी की पहल के बाद उत्तराखंड के सभी आईएएस अधिकारियों ने भी अपने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देना का फैसला लिया है. यह जानकारी उत्तराखंड आईएएस एसोसिएशन द्वारा दी गई है.

ये भी पढ़ें: धामी ने अपना एक माह का वेतन CM राहत कोष में दिया, पौड़ी में हालात का लिया जायजा

गौरतलब है कि आपदा के बाद से ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश में प्रभावित क्षेत्रों का दौरा और हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कई गांवों में जाकर प्रभावितों का हालचाल जानने की कोशिश की. साथ ही संबंधित अधिकारियों से प्रभावितों का हर संभव मदद पहुंचाने को कहा है. वहीं, मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपए और घरों की मरम्मत के लिए 1 लाख 9 हजार रुपए मुआवजा देने की घोषणा कर चुके हैं.

बता दें कि आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली जिले के आपदा प्रभावित नारायणबगड़ के डुंग्री गांव का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अतिवृष्टि के कारण भूस्खलन में लापता दो लोगों के परिजनों से भेंट मदद का भरोसा दिलाया. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार प्रभावित परिवारों की हरसंभव मदद करेगी. उन्होंने डुंग्री गांव में आपदा से हुए नुकसान का जायजा भी लिया और अधिकारियों को राहत व बचाव कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री धामी ने भरोसा दिलाया कि संसाधन की कमी नहीं होने दी जाएगी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने नलगांव में आपदा से मृतक के परिजनों को 4 लाख का चेक भी दिया. सीएम ने कहा कि आपदा की इस घड़ी मे सभी संयम बनाए रखें. सर्वेक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ पर्यटन एवं जिला प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. धनसिंह रावत, क्षेत्रीय विधायक मुन्नी देवी शाह भी मौजूद रहे.

Last Updated : Oct 22, 2021, 10:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.