देहरादूनः उत्तर प्रदेश में पुलिस फरार चल रहे कुख्यात विकास दुबे की धरपकड़ के लिए ताबड़तोड़ अभियान चला रही है. उत्तराखंड में भी विकास दुबे के प्रवेश पर नो एंट्री के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पुलिस विभाग को सख्ती के साथ से किसी भी अपराधी को प्रदेश में न घुसने देने के आदेश दिए हैं.
आठ पुलिसकर्मियों के हत्यारे विकास दुबे की खोजबीन के लिए न केवल यूपी पुलिस का पूरा महकमा जुटा है. बल्कि, उत्तराखंड पुलिस भी इसी सक्रियता के साथ बॉर्डर पर डटी हुई है. खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी पुलिस हेड क्वार्टर को अपराधियों की प्रदेश में नो एंट्री के लिए हर संभव प्रयास करने के आदेश दिए हैं. इसके अलावा राज्य की शांतवादियों को अपराधियों की पनाहगाह न बनने देने के लिए भी चौकन्ना रहने के लिए कहा है.
ये भी पढ़ेंः कानपुर मुठभेड़ : विकास दुबे के करीबी गिरफ्तार, बढ़ी इनामी राशि
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया गया है. इसके बाद पुलिस पूरी तरह से अलर्ट पर है और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को राज्य में आने से रोकने की कोशिश कर रही है.